ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति बेहाल, हर तरफ पानी ही पानी

Punjab Flood
एनडीआरएफ सहित सेना के जवानों द्वारा दूर-दूर तक घरों में पानी में घिरे लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है।

घग्गर से पार तीन गांवों की नहीं ली सार, पीड़ित लोग सरकारी मदद की इंतजार में

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। पटियाला के देहाती क्षेत्रों में हालात अभी बेहद्द गंभीर बने हुए हैं और घग्गर (Ghaggar River) की तबाही कारण लोग बेहाल हैं, जिले के अनेकों गांव अभी भी पानी में घिरे हुए हैं। भले ही एनडीआरएफ सहित सेना के जवानों द्वारा दूर-दूर तक घरों में पानी में घिरे लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है, लेकिन हरियाणा के साथ लगते गांवों में लोग अभी भी सरकारी मदद का इंतजार कर रहे हैं। हलका शुतराना के घग्गर से पार तीन गांवों तक अभी भी किसी भी प्रशासनिक अधिकारी या सेना के जवानों ने सार नहीं ली है। लोग यहां भूखे-प्यासे फंसे हुए हैं। Punjab Flood

जानकारी के अनुसार हल्का समाना के गांवों शशा थेह, शसी ब्राहमणा, हासमपुर मांगटा, भगवानपुरा, धरमहेड़ी आदि गांवों में भारी मात्रा में पानी में लोग फंसे हुए हैं। दर्जनों गांवों का सड़कों से संपर्क टूट गया है और लोग अपने घरोंं में कैंद हैं। गांवों में दूर-दूर (खेतों) में रहते लोग अपने घरोंं की छत्तों पर बैठे हैं। एनडीआरएफ की टीमों द्वारा हलका शुतराना और समाना के गांवों में लगातर लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है और कई गांवों में खाने-पीने का सामान भी मुहैया करवाया जा रहा है। इन टीमों द्वारा खेतों में फंसे लोगों को भी अपनी जान पर खेल कर बचाया जा रहा है। वहीं देर रात को काफी लोगों को अंधेरे में पानी से भरे घरोंं में से निकाला गया। Punjab Flood

इधर एक तस्वीर यह भी सामने आई कि हल्का शुतराना के घग्गर से पार तीन गांवों के लोगों की अभी तक किसी भी सरकारी अधिकारी द्वारा कोई भी संभाल नहीं की गई है। घग्गर से पार इन गांवों में रामपुर पड़ता, दवारकापुर व उहजापती शामिल हैं, जहां दो-तीन दिनों से कोई अधिकारी नहीं पहुंचा है। गांववासी मलकीत सिंह ने फोन पर बताया कि उनके द्वारा तहसीलदार और स्थानीय विधायक से भी बात की गई है लेकिन फिर भी कोई मदद अभी तक नहीं पहुंची है। उन्होंने परेशान होते कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे वह पंजाब का हिस्सा ही न हों।

इस पत्रकार द्वारा इन तीनों का मामला प्रशासन के ध्यान में लाया गया और प्रशासन ने भरोसा दिया है कि यहां सेना की टीमें भेजी जा रही हैं। मलकीत सिंह ने बताया कि गांव में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है और उसके शव को परिजनों द्वारा घर पर ही रखा गया है, क्योंकि शमशानभूमि में भी पानी भर गया है। उन्होंने बताया कि गांव में कोई किश्ती नहीं है व गांववासी प्रशासन से मदद की गुुहार लगा रहे हैं।

बेजुबानों की भी मदद कर रहे एनडीआरएफ के जवान | Punjab Flood

एनडीआरएफ की टीमों द्वारा लोगों के साथ-साथ बेजुबानों की भी मदद की जा रही है। उक्त टीम द्वारा पानी में फंसे एक कुत्ते को भी बचाया गया है। उस कुत्ते को किश्ती से सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया। घग्गर की मार नीचे आए लोगों के लिए एनडीआरएफ के जवान अपनी पूरी जान लगा रहे हैं। पातड़ां खनौरी पुल पर एक ट्रक फंस जाने से एनडीआरएफ के जवानों द्वारा घग्गर के तेज बहाव में रस्सों की मदद से ट्रक चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

यह भी पढ़ें:– बस चालक ने स्कूटी सवार महिला को कुचला, मौके से फरार