खेलों में छाए शाह सतनाम जी नोबल स्कूल कोटडा के होनहार

  • फुटबाल टीम ने जिले में पहला स्थान प्राप्त किया
  • तीरंजदाजी, हैंडबाल और तश्तरी प्रतियोगिता में रहे दूसरे स्थान पर

कोटडा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी नोबल स्कूल कोटडा के होनहार शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। इसी क्रम में जिला स्तरीय खेलों में इन खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए संस्थान और जिले का नाम रोशन किया। बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को दिया, जिन्होंने अनमोल टिप्स देकर बच्चों का मार्गदर्शन किया। जानकारी के अनुसार जिला स्तरीय खेलों की फुटबाल प्रतियोगिता में शाह सतनाम जी नोबल स्कूल कोटडा की फुटबाल टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया। इस टीम में कुलदीप, ईश्वर, मनिष कुमार, रविन्द्र कुमार, राहुल कुमार, गौतम कुमार, कपिल कुमार, विकास कुमार, दिपेश कुमार, नरेश कुमार, मनिष कुमार, अशोक कुमार, विक्रम कुमार और विनोद कुमार शामिल थे।

यह भी पढ़ें:– शबाश! शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल सरसा

इसके साथ ही तश्तरी प्रतियोगिता में सोमित कुमार ने दूसरा, हैंडबाल टीम ने दूसरा, जिसमें अंकित का अहम् योगदान रहा, तीरंदाजी में अशोक कुमार बुम्बरिया ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल प्रिंसीपल योगेश गोयल इन्सां ने कहा कि ये सब पूज्य गुरु जी के पावन मार्गदर्शन और खिलाड़ियों की मेहनत की बदौलत संभव हुआ है। उन्होंने खिलाड़ियों से और कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। गौरतलब है कि राजस्थान के आदिवासी बहुल क्षेत्र उदयपुर के कोटडा में पूज्य गुरु जी ने शाह सतनाम जी नोबल स्कूल की स्थापना करके यहां के बच्चों के उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त किया है। इस संस्थान के बच्चे शिक्षा और खेलों में हमेशा अग्रणी रहते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।