पानी की समस्या को लेकर टंकी पर चढ़े दो किसानों का सातवां दिन

Sirsa News
डीसी डीसी पार्थ गुप्ता पहुंचे जमाल, किसानों से की अपील, नहीं माने किसान

डीसी डीसी पार्थ गुप्ता पहुंचे जमाल, किसानों से की अपील, नहीं माने किसान

  • जमाल की महिलाओं ने धरना स्थल पर पहुंचकर की सरकार के खिलाफ नारेबाजी | Sirsa News

चौपटा (सच कहूँ न्यूज)। खंड के बड़े गांव में शुमार गांव जमाल (Jamal) में पेयजल की समस्या और नहरी पानी की कमी के चलते दो ग्रामीण पिछले 7 दिनों से जलघर की टंकी पर चढ़े हुए हैं। और हजारों की संख्या में ग्रामीण पुरुष व महिलाएं जलघर प्रांगण में धरना दे रहे हैं। शनिवार को जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता गांव जमाल पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों की 11 सदस्य कमेटी से समस्या समाधान के लिए बातचीत की। डीसी पार्थ गुप्ता और ग्रामीणों की वार्ता विफल रही। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक पूरा पानी नहीं मिलेगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा। Sirsa News

शनिवार को डीसी पार्थ गुप्ता, एसडीएम राजेंद्र कुमार, अधीक्षण अभियंता आत्माराम भांभू और डीएसपी ने जल्दी समस्या समाधान का आश्वासन देकर धरना समाप्त करने व टंकी पर चढ़े हुए ग्रामीणों को नीचे उतरने की अपील की। लेकिन ग्रामीणों ने कहा की इस समय सिंचाई पानी की कमी के चलते सावनी की फसल खराब हो रही है । ऐसे में इसी समय पानी की जरूरत है वह पूरी नहीं हो पा रही है। 11 सदस्य कमेटी में जिला परिषद सदस्य नंदलाल बैनीवाल, सरपंच

प्रतिनिधि ओमप्रकाश डूडी, रामजीलाल सिहाग, देवीलाल खिचड़, विजय बैनीवाल, रणजीत श्योराण, जगदीश बांदर, काशीराम, बलवीर सिंह, खानू टेंट वाला और जगदीश चंद्र ने कहा की कुतियाना माइनर, जमाल माइनर और मंगाला खरीफ चैनल में पूरा पानी नहीं आने के कारण उनके फैसले खराब हो रही है और गांव में पीने के पानी की समस्या बनी हुई है। इन समस्याओं के समाधान होने पर ही आगे बातचीत बढ़ाई जाएगी।

महिलाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की | Sirsa News

पीने के पानी की समस्या और सिंचाई पानी की कमी को लेकर गांव जमाल के जल घर में चल रहे धरने पर गांव की सैकड़ों महिलाओं ने पहुंचकर समर्थन दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

15000 एकड़ सावनी की फसल पर गहराया सिंचाई का संकट | Sirsa News

ग्रामीणों ने बताया कि कुतियाना माइनर, जमाल माइनर के अंतिम छोर पर पड़ने वाले गांव जमाल व कुतियाना कि करीब 15000 एकड़ जमीन पर खड़ी सावनी की फसल सिंचाई के अभाव में खराब होने की कगार पर है। अगर सरकार द्वारा पूरा पानी नहीं दिया गया तो फसल का उत्पादन गिर जाएगा। इसके अलावा जमाल के जलघर की डिग्गियां खाली पड़ी है। जिससे पेयजल संकट गहराया हुआ है।

पिछले 7 दिन से जल घर की टंकी पर चढ़े हुए हैं गांव के विकास कुमार और अशोक कुमार

गौरतलब है कि गांव जमाल में पानी की समस्या को लेकर गांव के दो ग्रामीण विकास कुमार और अशोक कुमार पिछले 7 दिन से जल घर की टंकी पर चढ़े हुए हैं और उन्हें बाल्टी पर रस्सी बांधकर खाने पीने का सामान पहुंचाया जा रहा है। इनका कहना है कि जब तक पीने का पानी और सिंचाई का पानी पूरा नहीं मिलेगा तब तक वह टंकी से नहीं उतरेंगे।

यह भी पढ़ें:– ISRO: अब सौर खोज मिशन ‘आदित्य एल1 उपग्रह’ के प्रक्षेपण की तैयारी