कैराना में चुनावी मैदान से हटे निर्वतमान चेयरमैन हाजी अनवर हसन

Kairana News

कैराना। (सच कहूँ न्यूज) नगरपालिका परिषद कैराना के अध्यक्ष पद के प्रमुख दावेदारों में शुमार निवर्तमान चेयरमैन हाजी अनवर हसन चुनावी मैदान से हट गए है। (Kairana News) उन्होंने अपनी पत्नी जकिरा हसन को नपा अध्यक्ष पद के लिए चुनावी समर में उतारा है। बताया जा रहा है कि हाजी अनवर हसन ने स्वास्थ्य कारणों के चलते चुनाव न लड़ने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें:– कोरोना पर केन्द्र सरकार ने लिया बड़ा एक्शन

शुक्रवार को तहसील मुख्यालय पर प्रथम चरण के नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन हेतु चुनाव-चिन्ह आवंटित किये जाने का कार्य पूर्ण हो गया। प्रतीक चिन्ह आवंटित होने के बाद से दावेदारों ने अपनी रणनीति को अमली-जामा पहनाना शुरू कर दिया है। कैराना नपा अध्यक्ष पद के प्रमुख दावेदारों की फेहरिस्त में शामिल हाजी अनवर हसन ने चुनाव न लड़ने का निर्णय लिया है। उन्होंने अपने फैसले से सभी को चौंका दिया है। अनवर हसन ने अपनी पत्नी जकिरा हसन को नपा अध्यक्ष पद के लिए कैराना के चुनावी समर में उतार दिया है। वह कंघे के प्रतीक चिन्ह पर चुनाव लड़ेगी।

हाजी अनवर हसन के राजनीतिक प्रतिनिधि विपुल जैन ने स्वास्थ्य कारणों के चलते उनके चुनाव न लड़ने की बात कही है। (Kairana News) उन्होंने बताया कि विगत दिनों ह्रदयघात के चलते उन्हें दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों ने उन्हें अधिक स्ट्रेस न लेने की सलाह दी है, जिस पर उन्होंने चुनाव न लड़ने का निर्णय लिया है। वही, विपक्षी खेमे के लोग इसे नगरपालिका के निवर्तमान चेयरमैन की रणनीति का हिस्सा मानकर चल रहे है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।