ग्वार के रेट में आया उछाल, एक दिन में 4450 रुपये की बढ़ोत्तरी

Guar

11700 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से बिका ग्वार

सच कहूँ/सुनील वर्मा
सरसा। ग्वार का भाव एक बार फिर सामान्य स्तर को पार करते हुए दिखाई देने लगा है। सरसा अनाज मंडी में एक दिन के अंदर 4450 रुपये का जबरदस्त उछाल आया है। मंडी में बुधवार को 11700 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से बिका है। जबकि मंगलवार को 7250 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से बिका था। ग्वार के बढ़ते भाव चर्चा का विषय बना हुआ है। भावों में बढ़ोतरी के मुख्य कारण आवक कम, वायदा कारोबार में तेजी और फसल कमजोर होना बताया जा रहा है। नई फसल की आवक होने तक यही तेजी का रुख बरकरार रहा तो किसानों को फायदा होगा।

मंडी में बोली पर जुट रही है भीड़

अनाज मंडी में ग्वार की बोली को लेकर चर्चा रहती है। आढ़ती सुबह से लेकर शाम तक ग्वार भाव के बारे में बातचीत करते हुए नजर आते है। मंडी में जैसे ही बोली शुरू होती है। मंडी के अंदर किसानों की भीड़ भी होने लगती है। कई किसान ग्वार की फसल न लाकर बोली देखने के लिए भी मंडी में आ रहे हैं। अनाज मंडी में ग्वार की आवक बहुत ही कम हो रही है। ग्वार की अभी प्रतिदिन करीब 300 से 400 क्विंटल के बीच ही खरीद हो रही है। अनाज मंडी से कई व्यक्ति ग्वार खरीद कर स्टाक भी कर रहे हैं।

33 हजार रुपये से ऊपर चले गये थे भाव

ग्वार की फसल का भाव करीब सात साल पहले 30 हजार रुपये से भी ज्यादा चला गया था। ग्वार के कारण कई लोग करोड़पति बन गए तो कई लखपति। मगर इसके बाद जितने भी लोगों ने ग्वार की फसल ज्यादा बोई और खरीदी उनको नुकसान हुआ क्योंकि ग्वार का भाव अगले ही सीजन में धड़ाम करके नीचे गिरा। पिछले सालों में ग्वार 4000 रुपये से भी कम बिका। अब पिछले 20 दिन से जबरदस्त उछाला आ रहा है। इतने साल के बाद फिर से ग्वार की फसल में बूम आया है। यह और भी बढ़ने के आसार बताए जा रहे हैं।

पिछले दिनों में ये रहे हैं ग्वार के भाव

17 अगस्त: 4768 रुपये
18 अगस्त: 4850 रुपये
19 अगस्त: 5100 रुपये
20 अगस्त: 5225 रुपये
21 अगस्त: 5601 रुपये
22 अगस्त: रविवार
23 अगस्त: 5840 रुपये
24 अगस्त: 7250 रुपये
25 अगस्त: 11700 रुपये

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।