Haryana Assembly Election-2024: सरसा से इन 17 उम्मीदवारों ने जमा करवाएं नामांकन पत्र

Sirsa News
Haryana Assembly Election-2024: सरसा से इन 17 उम्मीदवारों ने जमा करवाएं नामांकन पत्र

Haryana Assembly Election-2024: सरसा। जिला निर्वाचन अधिकारी शांतनु शर्मा ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए बुधवार जिला में 17 नामांकन पत्र प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि डबवाली विधानसभा क्षेत्र से आजाद उम्मीदवार संजीव कुमार, आम आदमी पार्टी से कुलदीप सिंह, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) कुलवीर सिंह, कालांवाली विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजेंद्र सिंह, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से शीशपाल सिंह व कवरिंग केंडिडेट राजीव कुमार Sirsa News

रानियां विधानसभा क्षेत्र से आजाद उम्मीदवार गगनदीप, आजाद उम्मीदवार विक्रम, आम आदमी पार्टी से हरपिंद्र सिंह व मंजीत कौर, ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र से आजाद उम्मीदवार विक्रम पाल, हलोपा से मयंक गिंदड़ा, सरसा विधानसभा क्षेत्र से आजाद उम्मीदवार प्रदीप कुमार, आजाद उम्मीदवार ओम प्रकाश, आजाद उम्मीदवार दरवेश स्वामी, आजाद उम्मीदवार सुखप्रीत सिंह, आजाद उम्मीदवार योगेश ओढ ने अपना नामांकन भरा। उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र 12 सितंबर तक सुबह 11 से दोपहर बाद 3 बजे तक जमा करवा सकते हैं। Sirsa News

वीरवार नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है। अभी तक सरसा विधानसभा से मुख्य पार्टी कांग्रेस, हलोपा व इनेलो की ओर से कोई भी नामांकन नहीं हुआ है। वीरवार को हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा, कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी गोकुल सेतिया, इनेलो उम्मीदवार सहित अन्य अपना नामांकन पत्र भरेंगे। इसके अलावा रानियां से आजाद उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे पूर्व बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह व कांग्रेस के उम्मीदवार नामांकन भरेंगे। डबवाली से कांग्रेस प्रत्याशी अमित सिहाग नामांकन दाखिल करेंगे।

सीए दरवेश स्वामी ने भरा नामांकन | Sirsa News

सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। आजाद उम्मीदवार सरसा विधानसभा से चुनाव लड़ रहे सीएम दरवेश स्वामी ने बुधवार को उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर कमरा नंबर 40 में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। दरवेश स्वामी ने अपना नामांकन पत्र एसडीएम सरसा राजेंद्र कुमार को सौंपा। नामांकन पत्र भरने के पश्चात उन्होंने बरनाला रोड स्थित शहीद भगत सिंह स्टेडियम से शहर के विभिन्न चौक-चौराहों व बाजारों में रोड शो निकाला।

इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनका चुनाव लड़ने का मुख्य उद्देश्य आने वाली पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित करना है। उन्होंने कहा कि नामांकन के पश्चात अब वो जिस उद्देश्य व सोच को लेकर चुनाव लड़ रहे है, उसको जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि आए दिन नशे के कारण मौते हो रही है, लेकिन इस और किसी का कोई ध्यान नहीं है। इसके अलावा आमजन की शिक्षा, स्वास्थ्य व शहर की साफ-सफाई में सुधार करना उनका प्रमुख लक्ष्य रहेगा। उन्होंने कहा कि हमारे विचार ही हमारी मुख्य संपत्ति है, जो लोगों के काम आने वाली है। इसलिए हम विभिन्न माध्यमों से अपनी बात ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में लगे है।

विधायक गोपाल कांडा आज भरेंगे नामांकन | Sirsa News

सरसा। सरसा के विधायक एवं हलोपा के अध्यक्ष गोपाल कांडा 12 सितंबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। विधायक के अनुज एवं वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने बताया कि नामांकन को लेकर सरसा की जनता में उत्साह है। पहले भी चुनावी शंखनाद जन आशीर्वाद यात्रा में सरसा के जन-जन ने भाई गोपाल कांडा को आशीर्वाद दिया था। उन्होंने बताया कि श्री बाबा तारा कुटिया से सुबह 9 बजे नामांकन के लिए रवाना होंगे।

शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए विधायक गोपाल कांडा बरनाला रोड स्थित लघुसचिवालय जाएंगे। लघु सचिवालय में एसडीएम के समक्ष अपना नामांकन दाखिल करेंगे। गोबिंद कांडा ने कहा कि सरसा में पिछले पांचसाल के दौरान अभूतपूर्व विकास हुआ है। तकरीबन सभी गलियां पक्की बनी हैं। इसके अलावा भी अनेक ऐसी योजनाएं हैं जिनसे सरसा की दशकों पुरानी समस्याओं का समाधान किया गया है। उन्होंने दावा किया कल का नामांकन कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा और इसमें हजारों सरसा वासी बढ़चढ़ कर भाग लेंगे। Sirsa News

Haryana Assembly Election: सरसा के 25 हजार 138 मतदाता पहली बार करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here