Haryana News: हरियाणा की ये कॉलोनियाँ हो रही हैं वैध, खट्टर सरकार का जनता हितैषी फैसला!

Haryana News
Haryana News: हरियाणा की ये कॉलोनियाँ हो रही हैं वैध, खट्टर सरकार का जनता हितैषी फैसला!

Haryana News: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने जनता हितैषी निर्णय लेते हुए राज्य की 450 अवैध कॉलोनियों को वैध करने की स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि सरकार ने यह फैसला जनता के हितों को ध्यान में रखकर लिया है। इसके तहत कॉलोनियों के मार्गों की चौड़ाई में भी छूट दी गई है। सरकार के अनुसार कॉलोनियों की मंजूरी के लिए जरूरी है कि सड़कों की चौड़ाई कम से कम 6 मीटर हो।

Asthma Symptoms: ये हैं अस्थमा के शुरूआती लक्षण, दिखाई देने पर ना करें नजरअंदाज, हो सकती है बड़ी समस्या

Haryana News
Haryana News: हरियाणा की ये कॉलोनियाँ हो रही हैं वैध, खट्टर सरकार का जनता हितैषी फैसला!

इतना ही नहीं सरकार ने 10 फीट या 3 मीटर से कम दूरी वाली कॉलोनियों को भी अप्रूव करने का फैसला लिया है। गत गुरुवार चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने यह ऐलान किया है। सरकार ने जिन कॉलोनियों को नियमित करने का फैसला लिया है उनमें मुख्य रूप से फरीदाबाद, फतेहाबाद, गुरुग्राम, हिसार, झज्जर, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, नूंह, पलवल, पानीपत, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा, सोनीपत और यमुनानगर में हैं। इनमें यमुनानगर में सबसे ज्यादा 92 कॉलोनियोंं को मान्यता प्रदान की गई है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य की 450 कॉलोनियों में शहरी स्थानीय निकाय विभाग की 211 कॉलोनियां और नगर और ग्राम आयोजना विभाग की 239 कॉलोनियां नियमित की जाएंगी। सीएम ने बताया कि 1856 अवैध कॉलोनियों को वैध करने का प्रयास जारी है। उन्होंने बताया कि अब जिन कॉलोनियों को नियमित किया जाएगा, जिसमें मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। पंचकूला से महेंद्रगढ़ तक और यमुनानगर से सिरसा तक अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 2017 से 2019 तक, 685 अनधिकृत कालोनियों को नियमित किया गया था।