World Cup 2023: एक पल में गेम का रुख बदल सकते हैं ये भारतीय खिलाड़ी! देेंखें, अब तक का धुंआधार प्रदर्शन!

World Cup 2023
World Cup 2023: एक पल में गेम का रुख बदल सकते हैं ये भारतीय खिलाड़ी! देेंखें, अब तक का धुंआधार प्रदर्शन!

Team India WORLD CUP 2023:विश्व कप 2023 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है, भारतीय टीम ने इसके लिए कमर कस ली है और तैयारी लगभग पूरी है। अभी हाल के भारतीय टीम के प्रदर्शन की बात करें तो भारत ने आॅस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 2-1 से पटखनी दी है और इससे पहले एशिया कप चैंपियनशिप पर कब्जा किया। भारत टीम का उभरता, चमकता सितारा मोहम्मद सिराज काफी बेहतरीन प्रदर्शन पिछले कई मैचों में करता आ रहा है। ये एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो भी विश्व कप में कभी टीम इंडिया के लिए मैच का रुख बदलने में कारगर साबित हो सकते हैं। इनके अलावा रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। World Cup 2023

Protein Powder Side Effects: जिम सप्लीमेंट सेवन का अत्याधिक प्रयोग खतरनाक

टीम इंडिया के लिए अब तक 30 वनडे मैच खेल चुके मोहम्मद सिराज ने इस दौरान 54 विकेट झटके हैं। सिराज ने एशिया कप और आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन का मुजाहरा किया है। श्रीलंका के खिलाफ मैच में तो सिर्फ 21 रन देकर उन्होंने 6 विकेट झटके थे। अगर यही बॉलिंग अटेक रहा तो एक बार फिर से वे विश्व कप में अपना जलवा दिखा सकते हैं। सिराज के उम्दा प्रदर्शन को देखते हुए वे टीम इंडिया के लिए गेम चेंजर की भूमिका निभा सकते हैं।

World Cup 2023
World Cup 2023: एक पल में गेम का रुख बदल सकते हैं ये भारतीय खिलाड़ी! देेंखें, अब तक का धुंआधार प्रदर्शन!

वहीं टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव भी अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर अपना लोहा मनवा चुके हैं और वे काफी अनुभवी गेंदबाज भी हैं। कुलदीप यादव की एक खास बात कि वो बड़े मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन दिखा चुके हैं। उन्होंने 90 वनडे मैचों में 152 विकेट झटके हैं। कुलदीप भी विश्व कप में भारत के लिए अहम भूमिका निभा चुके हैं, वे विपक्षी टीमों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। क्योंकि उन्हें भारत के अधिकतर मैदानों पर खेलने का अनुभव हो चुका है, जिसका उन्हें बहुत फायदा मिलेगा।

Termites In Home: घर की दीवारों में दीमक से है दिक्कत, तो इन घरेलू नुस्खों से पा सकते हैं राहत

बात करें रविचंद्रन अश्विन की तो उन्हें भी विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया है। वे भी अब तक वनडे मैचों में 155 विकेट ले चुके हैं। अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बार विपक्षी टीमों को धूल चटा चुके हैं। आॅस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड सहित सभी टीमों के लिए अश्विन की फिरकी को खेलना आसान नहीं होगा। टेस्ट मैचों की बात करें तो अश्विन ने टेस्ट मैचों में 489 विकेट झटके हैं। ऐसे में विश्व कप में वे अपने होम ग्राउंड पर खेलेंगे, जिसका उन्हें लाभ मिलना निश्चित होगा।

Glowing Skin Tips: करेले के बीजों का ऐसा चमत्कार, त्वचा चमकाए और लाए निखार!