‘किन्नर बनाकर करते थे लूट’

Hisar News
Hisar News: हिसार में कैमिस्ट से गन प्वाइंट पर लूट, पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद
  • पुलिस ने दिल्ली बॉर्डर से तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

  • रात के वक्त देते थे वारदात को अंजाम

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। शॉर्टकट कमाई के चक्कर में लोग अपराध की दुनिया में तो जाते ही हैं, साथ में उनके अपराध का तरीका भी अजीब होता है। ऐसे ही तीन युवकों ने अपनी जरूरतों को पूरी करने के लिए जो तरीका अपनाया, उसे देख-सुनकर आप भी चौंक जायेंगे। मिलेनियम सिटी की पुलिस ने तीन ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो कि हैं तो सामान्य व्यक्ति, लेकिन किन्नर बनकर लोगों से लूटपाट व छीना-झपटी करते थे। यहां उद्योग विहार थाना पुलिस को शिकायत देकर यूपी के जिला मैनपुरी के रहने वाले दिनेश पुत्र जासमई ने कहा कि वह वर्तमान में यादव मोहल्ला कापसहेड़ा के पास रहता है।

वह ड्राइवरी करता है। 20 जुलाई की रात को वह तथा उसका हेल्पर सिवेक पुत्र राधेश्याम यादव निवासी नीमगांव जिला लखीमपुर खीरी (यूपी) शंकर चौक दूसरे बस ड्राइवर से 2000 रुपये लेने गये थे। जब वे पैसे लेकर वापस जा रहे थे तो रात को करीब 11 बजे दिल्ली बॉर्डर टोल प्लाजा से पहले तीन महिलायें पेड़ों में से निकलकर आई।

  • वहां उन्होंने उन्हें डरा-धमकाकर पैसे छीन लिये

उनकी इस शिकायत पर उद्योग विहार पुलिस थाना में केस दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए तीनों को दिल्ली बॉर्डर टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान राहुल पुत्र सुभाष निवासी शिखा जिला बैराईच वर्तमान निवासी कापसहेड़ा दिल्ली, यूपी के गाँव कामरौली निवासी सचिन उर्फ शशि पुत्र रामबच्चन हाल निवासी डूंडाहेड़ा गुरुग्राम तथा यूपी के फिरोजाबाद निवासी रिंकू उर्फ रिंकी पुत्र श्रवण यादव हाल निवासी कापसहेड़ा दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों से गहन पूछताछ की है। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि वे रात के समय किन्नर बनकर लोगों को डरा-धमकाकर उनसे नकदी व अन्य कीमती सामान छीन लेते हैं। तीनों ने ड्राइवर के साथ की वारदात को भी मान लिया है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।