पाकिस्तान पंजाब में रच रहा था साजिश, बीएसएफ ने ऐसे किया नाकाम

BSF
Jalandhar पाकिस्तान पंजाब में रच रहा साजिश को बीएसएफ ने ऐसे किया नाकाम

बीएसएफ ने दो पाकिस्तानी नागरिकों को पाक रेंजर्स को सौंपा

Jalandhar (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब में सीमा सुरक्षा बल (BSF) की किसान गार्ड पार्टी ने तरनतारन के गांव नौशेरा ढल्ला से पकड़े पाकिस्तान के दो नागरिकों को पाक रेंजर्स के हवाले कर दिया। बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को सीमा पर तैनात बीएसएफ किसान गार्ड पार्टी ने तरनतारन जिले के गांव नौशेरा ढल्ला के पास पड़ने वाले क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे दो पाक नागरिकों को पकड़ा था। उन्होने बताया कि दोनों की पहचान सबीब खान (25), पंचक, जिला – टोबा ताके सिंह, पाकिस्तान और मोहम्मद चंद (21), निवासी – शादारा पिंड, जिला – लाहौर, पाकिस्तान के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान, यह पता चला कि पकड़े गए दोनों पाक नागरिक अनजाने में भारतीय क्षेत्र में आ गए थे। व्यक्तिगत सामान और एक हजार रुपये की पाकिस्तानी मुद्रा के अलावा कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला । बीएसएफ ने पाकिस्तान रेंजर्स से संपर्क किया और मामले पर विरोध दर्ज कराया। तत्पश्चात मंगलवार को दोनों पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिकों को मानवीय आधार पर पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया गया। BSF

बीएसएफ ने नशीले पदार्थों की खेप ले जा रहा पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया | BSF

अमृतसर की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने रतनखुर्द गांव के पास नशीले पदार्थों के खेप के साथ एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया।

बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने सोमवार को बताया कि रविवार की रात को लगभग 0945 बजे, गहराई वाले क्षेत्र में तैनात सीमा सुरक्षा बल के सतर्क जवानों ने अमृतसर के रतनखुर्द गांव के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन का पता लगाया। उन्होने बताया कि जवानों ने ड्रोन को रोकने के लिए तुरंत प्रतिक्रिया दी और पाक ड्रोन को नशीले पदार्थों की खेप सहित मार गिराया। बाद में क्षेत्र की तलाशी के दौरान, बीएसएफ के जवानों ने गाँव के खेतों से एक काले रंग का ड्रोन (क्वाडकॉप्टर, डीजेआई मैट्रिस, 300 आरटीके) और इससे जुडे तीन किलो दो सौ ग्राम हेरोइन के तीन पैकेट बरामद किए। BSF