गुरुग्राम सफाई महाअभियान में पहुंचे विभिन्न प्रांतों की साध-संगत व गणमान्यजनों के विचार

मैं बहुत खुशनसीब हूँ कि आज मुझे गुरुग्राम सफाई महाअभियान में शामिल होने का अवसर मिला। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां हमेशा ही सृष्टि की भलाई के लिए सोचते हैं। इसी कड़ी में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी गुरू भक्ति में लीन होकर इस सफाई महाअभियान का हिस्सा बन रहे हैं। गुरुग्राम के लोगों लिए यह एक बहुत अच्छी स्वच्छता की सौगात है।
-अनिल इन्सां, यांत्रिक अभियांत्रिकी प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी, जम्मू और कश्मीर

पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां, जिन्होंने मेरे जैसे करोड़ों लोगों के जीवन का मार्गदर्शन किया। पिछले साढ़े चार साल से उनके दर्शन नहीं कर पाने के चलते हाल ही में उनकी 21 दिन गुरुग्राम निवास करने पर हमें पूज्य गुरु जी के दर्शनों की बहुत उम्मीद थी। लेकिन दर्शन नहीं कर पाए। इसीलिए जहां हमारे पूज्य गुरु जी ने अपने पावन चरण टिकाए उस धरती पर उनको सजदा करने और उस शहर में हुए सफाई महा अभियान में अपनी आहुति डालकर मैं अत्यंत खुशी महसूस कर रहा हूँ।
-सुरजीत इन्सां, कृषि सहायक अधिकारी किसान नगर, महाराष्ट्र

मैं डेरा सच्चा सौदा से बहुत प्रभावित हूँ। पूज्य गुरु जी के दर्शन की अभिलाषा लिए गुरुग्राम पहुंचकर यहां की जमीन को सजदा किया और पूज्य गुरु जी के बताए मार्ग पर चलकर इस महा-सफाई अभियान में हिस्सा लिया। मुझे अत्यंत प्रसन्नता है और मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। पूज्य गुरु जी की शिक्षाएं बेहद अनमोल हैं और आज डेरा सच्चा सौदा के सभी लोग उन पर चलकर खुशियां प्राप्त कर रहे हैं और उन्हें अपने आप में एक अलग आनंद की अनुभूति हो रही है।
-सत्येंद्र सिंह क्षत्रिय, एमएस, आद्या कंस्ट्रक्शन मझौली, जिला-जबलपुर (मध्य प्रदेश)

जब से मैंने डेरा सच्चा सौदा में पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां से पावन गुरुमंत्र लिया तो मेरे जीने का मकसद ही बदल गया। हाल ही मैं जब पूज्य गुरु जी 21 दिनों के लिए गुरुग्राम आए थे, तो बड़ी इच्छा थी कि दर्शन होंगे। लेकिन नहीं हुए तो इस पवित्र नगरी गुरुग्राम को नमन करते हुए सफाई महाअभियान में धरती माँ की सेवा करने का अवसर मिला।
-रघुबीर चन्द्र इन्सां, भूतपूर्व सैनिक (नागपुर, महाराष्ट्र)

मुझे अपने पुज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के दर्शन करने की बड़ी चाहत थी लेकिन किन्हीं कारणों से दर्शन नहीं हो पाने पर पूज्य गुरु जी के दर्शन की अभिलाषा लिए गुरुग्राम नामचर्चा घर पहुंचा। जहां पूज्य गुरुजी ने हाल ही में 21 दिन अपने पावन चरणों से इस धरा को धन्य किया। यहां की जमीन को सजदा कर अपने पूज्य गुरु जी के बताए मार्ग पर चलकर आज मैंने सफाई महा अभियान में हिस्सा लिया, जिससे मैं अत्यंत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ।
-बलदेव सिंह इन्सां, एक्स-आर्मी व डीआरडीओ में सेवानिवृत्त नासिक (महाराष्ट्र)

गुरुग्राम जहां पर पूज्य गुरू जी ने 21 दिन बिताए, उस धरा पर सफाई महाअभियान में भाग लेकर मैं बेहद खुश हूँ। यह मानवता की सेवा में बहुत बड़ा यज्ञ है। शुद्ध वातावरण की तरफ डेरा सच्चा सौदा की इस सोच को मैं सलाम करता हूँ।
-लाल बहादुर इन्सां, एलबीवाई ब्रिक्स कपनी, (सहरसा, बिहार)

गुरुग्राम में पूज्य गुरु जी के चरण टिकाने की खुशी में डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं द्वारा पृथ्वी को स्वच्छ रखने के इस महान कार्य का हिस्सा बनकर मुझे आज बहुत गर्व व खुशी हो रही है।
-अभिषेक साहनी, व्यवसाय विकास प्रबंधक, गांधी धाम (गुजरात)

मुझे गुरुग्राम सफाई महाअभियान में आकर इतनी खुशी मिली है कि मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकता। शास्त्रों में भी लिखा है जहां सफाई है वहां भगवान का वास है। भारत देश का सच्चा नागरिक होने के नाते देश की स्वच्छता के प्रति मेरा भी कर्तव्य बनता है। देश हित में ऐसे 138 मानवता भलाई कार्यों को चलाने के लिए मैं पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का तहदिल से धन्यवाद करता हूँ।
-मान सिंह इन्सां, परमाणु ऊर्जा विभाग हैदराबाद (तेलंगाना)

मुझे गुरुग्राम में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों द्वारा किए गए सफाई महा अभियान में परिवार सहित सेवा करने का अवसर मिला। पूज्य सतगुरु जी की पावन प्रेरणा पर चलते हुए मानवता भलाई की ऐसी सेवाओं का हिस्सा बनने पर मुझे और मेरे परिवार को अत्यंत सुख का अनुभव होता है।
-विजय अरोड़ा इन्सां, एजीएम, पीएनबी (हैदराबाद, तेलंगाना)

स्वच्छ वातावरण धरा और इंसानियत की सेवा है। हमें अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई पर अधिक जोर देना चाहिए। सफाई महा अभियान समाज के लोगों की मानसिकता में परिवर्तन लाने का सबसे आसान तरीका है। डेरा सच्चा सौदा के लोग प्रकृति प्रेमी हैं, ये केवल सफाई ही नहीं बल्कि करोड़ों पेड़ लगाकर प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने में भी सहयोग करते हैं। आज मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि मैं इस सफाई महा अभियान का हिस्सा बना। सतगुरु जी को कोटि-कोटि नमन।
-अनिल तिवारी, यांत्रिक फिटर, कोयला खदान बैकुंठपुर, छत्तीसगढ़

मैं पूज्य गुरू जी की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए गुरुग्राम में आयोजित सफाई महा अभियान का हिस्सा बना। गुरु जी कहते हैं कि अगर हम स्वच्छता को अपनाएंगे तो हमारे देश में भी सुख व अमन शांति बनी रहेगी।
-चंद्र सिंह इन्सां मुख्य कार्यप्रभारी, ट्रांसपोर्ट कंपनी (चेन्नई, तमिलनाडु)

डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने जिस सच्ची भावना से गुरुग्राम में सफाई की, वह हर किसी में होनी जरूरी है। बिना सच्ची भावना के हम किसी भी काम को उद्देश्य तक नहीं पहुंचा सकते। इसलिए चाहे आम आदमी हो, खास हो, सरकारी कर्मचारी हो, सभी काम दिल से करें।
-सुधीर सिंगला, विधायक गुरुग्राम

डेरा सच्चा सौदा की ओर से गुरुग्राम में जो सफाई अभियान चलाया गया है, इससे गुरुग्राम की तस्वीर बदल गई है। इस स्वच्छता को हमें बरकरार रखने के लिए खुद में कुछ सुधार लाने होंगे। यहां-वहां गंदगी ना डालकर हम अपनी ओर से स्वच्छता अभियान में आहुति दे सकते हैं।
-जीएल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष, भाजपा हरियाणा

डेरा सच्चा सौदा के जनहित के कार्यों से मैं बहुत वाकिफ हूँ। यहां के सेवादारों ने सेवा में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। गुरुग्राम में बहुत अच्छा काम है। हर इंसान के भीतर दूसरों के लिए कुछ करने की भावना जरूर होनी चाहिए। हम सिर्फ अपने लिए ना जिएं।
-प्रो. राम सिंह, जीव विज्ञानी

नि:स्वार्थ सेवा का कोई मोल नहीं होता, वह अनमोल होती है। डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने जिस ज़ज्बे से गुरुग्राम की सफाई की है, वह काबिले-तारीफ है। दूसरे शहरों, गांवों से आकर गुरुग्राम में सफाई करके इन सेवादारों ने गुरुग्राम वालों का दिल जीत लिया।
-डॉ. अशोक दिवाकर, शिक्षाविद्

डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों की सेवा भावना अच्छी थी। पूरे मन से और ज़ोश से गुरुग्राम की सफाई इन लोगों ने की। हर किसी को ऐसी भावना रखनी चाहिए। तभी हम स्वच्छता रख सकते हैं।
-मंगतराम बागड़ी, पूर्व पार्षद, वार्ड-10, गुरुग्राम

जो भी काम करें, दिल से करें। किसी भी काम में दिखावा नहीं होना चाहिए। डेरा के सेवादारों से यह बात सीखी जा सकता है। महिलाओं और पुरुषों ने जिस तरह से गुरुग्राम को साफ किया, वह सदा याद रखा जाएगा।
-शीतल बागड़ी, पार्षद, वार्ड-10, गुरुग्राम

मैंने सेक्टर-5 के ग्राउंड में बहुत सारी बसें खड़ी देखीं। फिर देखा कि काफी लेडिज और जेंट्स आसपास सफाई में भी लगे हैं। बैनर पढ़कर पता चला कि डेरा सच्चा सौदा की ओर से गुरुग्राम में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। डेरा के सेवादार बहुत ही गंभीरता और बारीकी से सफाई कर रहे थे। सेल्यूट…।
-सोमबीर सिंह, एडवोकेट

हर किसी गली, चौराहे पर सेवादार सफाई नजर आए। मुझे नहीं लगता कोई कोना छोड़ा होगा। लोगों में भी इस बात की चर्चा रही। ऐसी सेवा हर किसी में हो तो बात बने। डेरा सच्चा सौदा इसके लिए बधाई का पात्र है।
-रितु कटारिया, मिसेज हरियाणा

आजकल हम देख रहे हैं कि गंदगी के कारण डेंगू, मलेरिया इत्यादि जैसी बहुत सारी जानलेवा बीमारियां फैल रही हैं। ऐसी बीमारियों को रोकने के लिए सफाई महाअभियान एक महत्वपूर्ण उपाय है। मैं बहुत खुशनसीब हूँ कि अपने परिवार सहित गुरुग्राम में डेरा सच्चा सौदा द्वारा किए जा रहे ‘हो पृथ्वी साफ, मिटे रोग अभिशाप’ सफाई महा अभियान का हिस्सा बना। इसके लिए मैं डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू जी का धन्यवाद करता हूँ।
-रामराज मीणा,शाखा प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक पुरबा मेदिनीपुर (पश्चिम बंगाल)

वातावरण की चिंता करते हुए ‘हो धरती साफ, मिटे रोग अभिशाप’ के तहत गुरुग्राम में पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए सफाई महा अभियान में सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ, जिसके लिए मैं अपने पूज्य गुरु जी का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ।
-राधेकांत ठेकेदार , (मधेपुरा, बिहार)

मैं पिछले कई सालों से डेरा सच्चा सौदा जुड़ा हूँ और पहले भी सफाई अभियान में भाग लेता रहा हूँ। हमारे श्योपुर शहर में भी सफाई अभियान हुआ था। पूजनीय गुरु जी की प्रेरणा से गुरुग्राम में हुए स्वच्छता महा-अभियान का हिस्सा बनने पर मुझे बेहद प्रसन्नता का अहसास हो रहा है।
-डॉ. मंगलदास इन्सां, (मध्य प्रदेश)

सफाई महाअभियान के दौरान सेवा कार्य में जुटी ब्लॉक कल्याण नगर की साध-संगत।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।