वाराणसी में लोगों को धमकी दी जा रही : मायावती

threatening people in Varanasi

चुनाव आयोग की वाराणसी पर नजर क्यों नहीं!

लखनऊ (एजेंसी)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने शुक्रवार को आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जिताने के लिए लोगों को लालच और डराया-धमकाया जा रहा है लेकिन चुनाव आयोग इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। सुश्री मायावती ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री को जितवाने के लिए बाहरी लोगों के माध्यम से वाराणसी के गली-कूचों और घर घर जाकर वहां के लोगों को पहले लालच और फिर धमकी दी जा रही है । उन्होंने सवाल किया है कि इससे वहां स्वतंत्र एवं नि:ष्पक्ष चुनाव कैसे हो पाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की बंगाल की तरह वाराणसी पर नजर क्यों नहीं है। उल्लेखनीय है कि वाराणसी में 19 मई को मतदान है। वहां से प्रधानमंत्री के अलावा कांग्रेस के अजय राय और सपा-बसपा गठबंधन की उम्मीदवार शालिनी यादव के बीच मुख्य मुकाबला है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।