खेल हमारे जीवन में उत्साह और उमंग का करते हैं संचार: अल्का मोंगा

सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं का समापन

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेलों का महत्त्वपूर्ण योगदान को नकारा नहीं जा सकता। शिक्षा में खेलकूद की भूमिका को दर्शाते हुए सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल में गत दिनों तीन दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें हॉर्स राइडिंग, क्रिकेट, बास्केटबॉल, कैरम, फ्रूट रेस, बैग पैक रेस, बैडमिंटन, चैस, स्केटिंग, योगा, टेबल टेनिस, जिमनास्टिक आदि खेलों में सभी वर्ग के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें:– ट्रेन-प्लेटफार्म के बीच फंसी लड़की, रोंगटे खड़े कर देगा रेस्क्यू ऑपरेशन

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या अल्का मोंगा की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए प्रधानाचार्या अल्का मोंगा, उपप्रधानाचार्य उषा कुमारी, एडमिशन कोआॅर्डिनेटर मीनू सबरवाल, पल्लवी साहा, पाउलोमी साहा ने दीप प्रज्वलित करके की। इसके पश्चात राजकीय और राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में उपलब्धियां हासिल कर चुके विद्यार्थियों अंशदीप मिश्रा, सुखेश, अर्जुन खुराना, गुरलीन, गुर्रीत द्वारा मशाल लेकर अन्य प्रतिभागी विद्यार्थियों के साथ आठवीं कक्षा की छात्रा अक्षरा की अगुवाई मार्च पास्ट निकाला गया और सभी विद्यार्थियों ने खेलों के प्रति सम्मान और अपने उत्तरदायित्व को पूरे अनुशासन एवं निष्ठा से खेल को खेल की भावना से खेलने की शपथ ली।

विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर किया सम्मानित

प्रधानाचार्या ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं जो हमारे अंदर जीने की चाह उत्पन्न करने के साथ-साथ हमारे अंदर उत्साह और उमंग का संचार करते हैं। तीन दिन चली इन प्रतियोगिताओं का समापन करते हुए सभी विद्यार्थियों को प्रतिभागिता पत्र और विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए।

अंत में प्रधानाचार्या ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए स्पोर्ट्स टीचर्स हेमा खन्ना, मीरा व सहयोग के लिए पारुल सुखीजा, प्लेंसी, रुचि चतुवेर्दी, सौरभ तिवारी, राजू शाह, मोहन, रामकुमार, रविता, मानुषी, रेखा इन्सां, कनिका, नीलम, प्रदीप, रजनीश, खुशबू, नवदीप, रमन दीप, सुविधा, गीता शर्मा, पूनम वर्मा, रोयस, जैसमीन, शवी व अन्य सभी सहयोगी स्टाफ का धन्यवाद किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।