अगले दो दिनों में बारिश के आसार

Weather Update

चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’: तमिलनाडु में भारी बारिश के आसार

हैदराबाद (एजेंसी)। बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र गहरे दबाव में बदल गया है और यह बुधवार शाम संयुक्त अरब अमीरात की ओर से दिया गया नाम ह्यमैंडूसह्ण नामक चक्रवाती तूफान में तब्दील होगा। यह तूफान उत्तरी तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और निकटवर्ती दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों पर गुरुवार की सुबह तक पहुंचेगा जिसके कारण भारी बारिश हो सकता है। तमिलनाडु के उत्तरी तटीय जिलों में अगले तीन दिनों तक बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। राज्य सरकार ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अपनी पूरी मशीनरी को तैयार कर लिया है। राज्य के सभी जिला कलेक्टरों को तैयार रहने का निर्देश दिया है और छह जिलों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमें तैनात की गयीं हैं।

यह भी पढ़ें:– ट्रेन-प्लेटफार्म के बीच फंसी लड़की, रोंगटे खड़े कर देगा रेस्क्यू ऑपरेशन

राज्य सरकार ने सभी जिलों में 5,000 से अधिक राहत शिविर खोले हैं, जिनमें निचले इलाकों से निकाले गए लोगों को रखा गया है। शिविर में रह रहे लोगों को भोजन, पेयजल और स्वास्थ्य सहित सभी बुनियादी सुविधाएं प्रदान की गई हैं। बारिश के प्रभाव की निगरानी के लिए चौबीसों घंटे एक नियंत्रण कक्ष भी खोला गया है, जो अगले दो दिनों तक होने वाले भारी बारिश तथा उसके कारण होने वाले असर पर नजर बनाये रखेगा। मौसम कार्यालय ने कहा कि दक्षिण-पूर्व और इससे सटे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में गहरा दबाव पिछले छह घंटों के दौरान 15 किमी प्रति घंटे की गति से पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा और श्रीलंका के त्रिंकोमाली से लगभग 500 किमी पूर्व में दक्षिण-पश्चिम तथा बंगाल की दक्षिण-पूर्व खाड़ी, श्रीलंका के जाफना से लगभग 630 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व में, कराईकल से लगभग 690 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व में एवं चेन्नई से लगभग 770 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व में केंद्रित रहा।

इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने तथा आज शाम चक्रवाती तूफान में धीरे-धीरे और तेज होने व गुरुवार की सुबह तक उत्तर तमिलनाडु-पुड्डुचेरी और इससे सटे दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों से बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी तक पहुंचने की प्रबल संभावना है। यह अगले 48 घंटों के दौरान उत्तर तमिलनाडु, पुडुचेरी और इससे सटे दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों की ओर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ता रहेगा।

हरियाणा पंजाब में अगले दो दिन कैसा रहेगा मौसम

पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी से यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान के तापमान में गिराबट का सिलसिला जारी है। जिसके चलते यूपी के कई जिलो में सर्दी तेजी से सितम ढाने लगी है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में तेज हवाएं पश्चिमी यूपी के कई जिलों में ठिठुरन बढ़ाने का काम करेंगीं। इसके साथ ही मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में यूपी के कई हिस्सों में सुबह-सुबह कोहरा छाए रहने की भी आशंका जाहिर की है। वहीं बुधवार को भी यूपी के कई हिस्सो में सुबह के समय सर्द हवा और किनकिनी महसूस की गई।

माइनस में पहुंच गया पारा

वादी के कई इलाके ऐसे हैं जहां टेंप्रेचर माइनस में पहुंच गया है। जिसमें उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग में रात का तापमान माइनस 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो पिछली रात के मुकाबले कुछ कम था। जबकि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पर्यटन स्थल पहलगाम में पारा माइनस 3.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।