सरसा ब्रांच नहर में विक्रांत सहित मिले तीन शव

Sirsa-branch-canal sachkahoon

शुक्रवार को बोतल में पानी भरते हुए डूबा था युवक

सच कहूँ/बिन्टू सिंह, नरवाना। जीन्द जिले के नरवाना में शुक्रवार को सरसा ब्रांच नहर में डूबे युवक का शव थोड़ी दूर नहर में मिल गया। इसके साथ ही इस दौरान एक महिला व अन्य युवक का शव भी नहर में मिला। जांच अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि महिला के शव की पहचान बड़ौदी गांव 45 वर्षीय नन्ही पत्नी सत्यवान के रूप हुई। वहीं बडनपुर हैड पर मिले शव की शिनाख्त 17 वर्षीय दिलजीत पुत्र विहान निवासी समाना के रूप में हुई। पुलिस ने महिला व दिलजीत नामक युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं शुक्रवार को नहर में डूबे 18 वर्षीय विक्रांत का शव नहर में मिलने के बाद परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया है। गौरतलब है विक्रांत पुत्र रामनिवास शुक्रवार को नहर से पानी भरते समय डूब गया था और तभी से उसकी तलाश नहर में की जा रही थी। शनिवार दोपहर को विक्रांत का शव घटनास्थल से थोड़ी ही दूरी पर मिला। जिसके बाद रामनिवास के घर को इकलौता चिराग बुझ गया।

कनाडा रहते हैं दिलजीत के माता-पिता

जांच अधिकारी ने बताया जिस युवक का शव बड़नपुर हैड पर मिला था, इसकी शिनाख्त पंजाब के बासापुर से हरपाल सिंह ने अपने भांजे दिलजीत के रूप में की। जो 9 जून को मानसिक रूप से परेशान होकर अपने समाना पंजाब स्थित मकान से कहीं चला गया था। उन्होंने बताया कि दिलजीत के माता पिता कनाडा में रहते हैं। दिलजीत अपने दादा के पास रहता था। लेकिन कुछ दिनों पहले दादा की मौत हो जाने के बाद दिलजीत मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था।

सुबह 5 बजे घर से निकली थी महिला

जांच अधिकारी संजय कुमार ने बताया जिस महिला का शव सरसा ब्रांच नहर में मिला वह शनिवार सुबह 5 बजे अपने घर से निकली थी। जिसके बाद उसने नरवाना आकर सिरसा ब्रांच नहर में छलांग लगी दी और डूबने से उसकी मौत हो गई। जिसके बाद उसे नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया और शिनाख्त करने परिजनों ने बताया कि यह शव महिला नन्ही पत्नी सत्यवान निवासी बड़ौदी का है और यह महिला पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान थी। जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।