जाडौल में एक साथ जलीं तीन चिता

Bulandshahr News
जाडौल में एक साथ जलीं तीन चिता

हर आंख से बह चले आंसू सैंकड़ों ग्रामीणों ने दी मृतकों को नम आंखों से विदाई

बुलन्दशहर/औरंगाबाद (सच कहूँ न्यूज) जाडौल में अकाल मृत्यु के शिकार हुए तीनों मृतकों कैलाश हंसराज और अनिल के शव पोस्टमार्टम के पश्चात देर शाम गांव पहुंचे तो एक बार फिर गांव में हाहाकार मच गया। तीनों का अंतिम संस्कार गांव के श्मशान में कर दिया गया। सैंकड़ों लोगों ने नम आंखों से मृतकों को अंतिम विदाई दी। Bulandshahr News

ग्राम प्रधान इरफान अली सहित तमाम गांव वाले मौजूद रहे। तीनों लोगों की शनिवार सुबह कुएं की जहरीली गैस से दम घुटने से अकाल मृत्यु हो गई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने भी घटना का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को पांच पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिये जाने के निर्देश दिए हैं। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– West Bengal: पश्चिम बंगाल में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 5 की मौत