Rajasthan Weather: राजस्थान में तूफानी बारिश, एक की मौत, अगले तीन दिन पूरे राज्य में आंधी-बारिश का अलर्ट

जयपुर।(सच कहूँ न्यूज) ऐसा समय, जब अप्रैल का महीना समाप्ति की ओर है, Weather Alert जहां राजस्थान गर्मी का प्रकोप झेलता था वहीं इस बार ठंडी और धूलभरी हवा से दो-चार हो रहा है। दूसरी ओर खराब मौसम के कारण भीलवाड़ा में बिजली गिरने से एक की मौत हो गई।

नजारा शुक्रवार की सुबह पाली के कुछ क्षेत्रों में बारिश का था। राज्य में बीती शाम हनुमानगढ़, गंगानगर समेत उत्तर भारत में जबरदस्त धूलभरी आंधी चली। आंधी इतनी जबरदस्त थी जिसकी स्पीड 50 किमी प्रति घंटा थी। जिसके कारण कई जगहों पर पेड़-पौधे टूट गए। कच्चे मकानों पर लगे टीनशैड-छप्पर उड़ गए। यही हालत दक्षिण, पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, जोधपुर, अजमेर और जयपुर में रही। राजस्थान के पाली, डूंगरपुर, जालोर, भीलवाड़ा सहित कई जिलों में तो अच्छी बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत भी मिली है।

स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक गंगानगर के सूरतगढ़ इलाके में आकाशीय बिजली गिरी। पर गनीमत रही कि इससे कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं हनुमानगढ़ के पल्लू में 50 किमी की स्पीड से आंधी चलने से पूरा आसमान मटमैला हो गया। मौसम के इस बदलाव से यहां किसानों को भी थोड़ा नुकसान हुआ। राज्य में कल गंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, चूरू, चित्तौड़गढ़, कोटा, भीलवाड़ा, उदयपुर, जालोर, अजमेर, बारां, जोधपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, जयपुर में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हुई।

कहीं बारिश, कहीं ओलावृष्टि | Weather Alert

रिपोर्ट की मानें तो चित्तौड़गढ़ के गंगरार में ओले भी गिरे। सबसे ज्यादा बरसात उदयपुर में 25 एमएम यानी एक इंच दर्ज हुई। इसी तरह उदयपुर के झाडोल में 36, वल्लभनगर में 24 और गिरवा में 23 एमएम बारिश हुई। इसी तरह जैसलमेर में 4, कोटा के सांगोद में 5, अजमेर के नसीराबाद में 10, जोधपुर के तीवारी में 7, भीलवाड़ा के कारेडा में 5, बांसवाड़ा के अरथूना में 3, डूंगरपुर के आसपुर में 15, जालौर के सांचौर में 6, चित्तौड़गढ़ में 15, जयपुर के दूदू में 2, बूंदी के हिंडौली में 12, पाली के बाली में 15 और सीकर में 1 एमएम बरसात दर्ज हुई।

सामान्य से न्यूनतम हुआ तापमान

राजस्थान में थंडरस्ट्रार्म गतिविधियों के कारण दिनरात का तापमान सामान्य से 5 से 7 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया है। कोटा में आज न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम है। जैसलमेर में न्यूनतम तामपान 21.9 (सामान्य से 4 डिग्री नीचे) और अजमेर में तापमान 22.9 (सामान्य से 4 डिग्री नीचे) दर्ज हुआ है।

उधर उदयपुर के मौसम की बात करें तो उदयपुर में कल दिन का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 5 डिग्री नीचे) दर्ज हुआ। जोधपुर में अधिकतम तापमान 36.8, जयपुर में 36.2, जैसलमेर में 37.1 और बीकानेर में 36.5 (सामान्य से 5 डिग्री तक नीचे) दर्ज हुए।

कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली भी चमक सकती है | Weather Alert

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो राजस्थान के पश्चिमी हिस्से (जैसलमेर-बीकानेर के ऊपर) पाकिस्तान सीमा पर एक साइक्लोनिक सकुर्लेशन बना हुआ है। इसके अलावा मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र सीमा पर भी एक साइक्लोनिक सकुर्लेशन बना हुआ है। इन दोनों सिस्टम के कारण राजस्थान में आज पूरे प्रदेश में आंधी-बारिश होने का अनुमान है।

जयपुर मौसम केन्द्र ने आज राजस्थान के सभी जिलों के लिए येल्लो अलर्ट जारी किया है। सभी जिलों में तेज मेघगर्जना के साथ आंधी और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है। इसके अलावा कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली भी चमक सकती है।

भीलवाड़ा में अचानक बिजली गिरने से युवक मरा

भीलवाड़ा के गंगापुर थाना प्रभारी नरेंद्र जैन ने बताया कि गुरुवार को बारिश हो रही थी। इस बीच खुटिया हाल कारोई निवासी दीपक (22) पुत्र रोशनलाल माली बाइक से खेत पर जाने के लिए निकला था। करणजी की खेडी के पास अचानक उस पर बिजली गिरी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

सीकर में घने बादल

सीकर में रात को हुई बूंदाबांदी के बाद आज सुबह जिले के ज्यादातर इलाकों में घने बादल छाए हुए हैं। वहीं, सीकर शहर सहित आसपास के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले में 1 मई तक आंधी और बारिश होने का अनुमान है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।