सरकारी स्कूलों का समय बदला

Haryana News
Haryana News: हरियाणा के गैर मान्यता प्राप्त व अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लटकी तलवार

सुबह साढ़े 8 से दोपहर 2.50 तक खुलेंगे | School Timing Changed

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। प्रदेश सरकार ने 3 अक्तूबर से सरकारी स्कूलों का समय बदल दिया है। नए आदेश के मुताबिक, प्राइमरी स्कूल अब सुबह 8.30 बजे से दोपहर 2.30 तक खुलेंगे, जबकि मिडिल, हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूल का समय सुबह 8.30 बजे से दोपहर 2.50 तक होगा। मौसम में बदलाव के कारण यह फैसला लिया गया है। बता दें कि हर साल अक्तूबर महीने में ही सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव किया जाता है। इससे पहले स्कूल सुबह 8 बजे से दोपहर बाद 2 बजे तक खुल रहे थे। स्कूलों के समय में बदलाव किए जाने से छात्रों और अध्यापकों को आने-जाने में राहत मिलेगी क्योंकि मौसम बदलने के साथ-साथ अब सुबह ठंडी हवाएं चलनी शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें:– फाजिल्का को रक्तदान क्षेत्र में मिला स्टेट अवार्ड, अबोहर को भी मिला सम्मान