टोहाना की साध-संगत ने 9 घंटे में तैयार किया जरूरतमंद का मकान

Welfare Works
टोहाना। मकान की छत लगाते हुई ब्लाक टोहाना की साध संगत।

घर में नहीं कोई कमाने वाला, साध संगत ने उठाई घर बनाने की जिम्मेदारी

टोहाना (सच कहूँ/सुरेन्द्र समैण)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा की साध संगत लगातार 159 मानवता भलाई के कार्य कर रही है। इसी श्रृंखला में आशियाना मुहिम के तहत शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग व सारी साध संगत ने मिलकर विधवा बहन गुरजीत कौर पत्नी स्वर्गीय रोशन लाल निवासी वार्ड नं 13 गीता कॉलोनी टोहाना को एक मकान बना कर दिया। Welfare Works

टोहाना में एक जरूरतमंद महिला को टोहाना की साध संगत ने मात्र 9 घंटे में मकान बना कर दे दिया। प्रेमी रामपाल 85 मैंबर ने जानकारी देते हुए बताया कि बहन ने डेरा सच्चा सौदा सिरसा में मकान बनाने के लिए अर्जी लगाई उसके बाद जिम्मेदारों ने बहन के घर का मुआयना कर मकान बनाने का फैसला किया। रविवार सुबह 6 बजे अरदास का भजन बोलकर मकान बनाने की कारवाई शुरू की और देखते ही देखते शाम 4 बजे तक मकान की छत डाल दी गई थी। उन्होंने बताया की आज शाम तक बिजली फिटिंग और सफेदी कर मकान बहन को सौंप दिया जायेगा। Welfare Works

इस मौके पर 85 मेंबर शेर सिंह, रोहतास इन्सां, सिमर जीत, मांगा राम, 85 मैंबर बहन त्रिप्ता इन्सां, रिचा इन्सां, ,ब्लॉक प्रेमी सेवक राजकुमार, प्रेमी सेवक रघुबीर जांगड़ा, विकास, सतीश इन्सां, जसपाल इन्सां, हरजीत इन्सां, मिस्त्री मलकीत, रवि, कश्मीर, देसराज, मकडू, विक्रम, अत्तर सिंह, ऋषि इन्सां, रामनिवास, बालिंदर इन्सां व काला इन्सां के अलावा टोहाना ब्लॉक के 15 मेंबर व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स के सेवादारों के अलावा काफी संख्या में भाई बहनों ने सेवा की। Welfare Works

यह भी पढ़ें:– शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज में विभिन्न विषयों पर इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित