देश में कुल 1,087 कोरोना टेस्ट लैब

Coronavirus

नयी दिल्ली। देश भर में काेरोना वायरस कोविड-19 की जांच करने वाली लैब की संख्या लगातार बढ़ती हुई 1,087 हो गयी है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की जांच करने वाली सूची में 13 लैब और जुड़ गये हैं। इनमें सरकारी लैब की संख्या 780 तथा निजी लैब की 307 है। इस समय वास्तविक समय आरटी पीसीआर आधारित परीक्षण लैब 584 (सरकारी: 366 , निजी: 218) है जबकि ट्रूनेट आधारित परीक्षण लैब की संख्या 412 (सरकारी: 381, निजी: 31) और सीबीएनएएटी आधारित परीक्षण लैब 91 (सरकारी: 33, निजी: 58) हैं।

Coronavirus

इन 1,087 लैब ने 03 जुलाई को कोराेना वायरस के कुल 2,42,383 नमूनों की जांच की। इस तरह अब तक कुल 95,40,132 नमूनों की जांच की जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि 23 जनवरी तक केवल पुणे की एक लैब में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की सुविधा थी और अब करीब साढ़े पांच माह बाद देश भर की 1,087 लैब में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की सुविधा उपलब्ध है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।