अंबाला में 280 बच्चों को खिलौनों की किटे की भेंट

Sadh Sangat Ambala sachkahoon

अंबाला (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के तत्वाधान में अंबाला कैंट के पास गांव पंजोखरासाहब के सेठी भट्ठा पर क्रिसमस के शुभ दिवस पर 280 बच्चों को खिलौनों की किट भेंट की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजेश चंद सिरोही कनिष्ठ अभियंता हरियाणा बिजली बोर्ड अंबाला रहे। उन्होंने इस कार्य के लिए डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा की आज के समय में लोग केवल अपने परिवार तक ही सीमित हैं।

Sadh Sangat Ambala sachkahoon

दूसरों के बारे में तो केवल वो ही लोग सोच सकते हैं जो रूहानियत के साथ जुड़े हैं। डेरा सच्चा सौदा के इस कार्य से बच्चों के चेहरों पर एक खुशी देखी जा सकती है। इसके लिए मैं सेवादारों का तह दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ। इस अवसर पर जिला अंबाला के 25 मेंबर अशोक इन्सां ने डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई के कार्य के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि साध-संगत आज स्माइल ऑन इनोसेंट फेस के तहत खिलौने ब चॉकलेट बच्चों को भेंट की है।

Sadh Sangat Ambala sachkahoonये सेवादार रहे मौजूद

इस सेवा कार्य में हरियाणा के 45 मैंबर किरपा राम इन्सां, 45 मेंबर संदीप इन्सां, निंकार इन्सां, वीरेंद्र इन्सां, अंबाला जिले से अरुण इन्सां, रविंद्र इन्सां, रामभज इन्सां, टोनी इन्सां, राम रतन इन्सां, काका इन्सां, अमरीक इन्सां, मेजर राम इन्सां, हिमांशु इन्सां, पवन इन्सां, जमाल इन्सां, बलदेव, पंकज इन्सां, सोमनाथ इन्सां, गुरप्रीत इन्सां, अमित इन्सां, जगजीत इन्सां, बबिता इन्सां सहित अन्य सेवादार मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।