बैटरी से चलेगी रेलगाड़ी, इंजन का परीक्षण सफल

Battery Train

नयी दिल्ली। स्वच्छ ईंधन की तरफ एक और कदम बढ़ाते हुये भारतीय रेल ने बैटरी से चलने वाले रेल इंजन का सफल परीक्षण किया है। रेलवे के जबलपुर मंडल में इस इंजन का निर्माण किया गया है और इसे ‘नवदूत’ नाम दिया गया है। यह डुअल मोड में काम करता है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक वीडियो ट्वीट करते हुये ‘नवदूत’ का परीक्षण सफल रहने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा “बैटरी से ऑपरेट होने वाला यह लोको एक उज्ज्वल भविष्य का संकेत है, जो डीजल के साथ विदेशी मुद्रा की बचत और पर्यावरण संरक्षण में एक बड़ा कदम होगा।”

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।