जरूरतमन्दोंं की सेवा कर दी शरीरदानी कुलवंत सिंह इन्सां को श्रद्धांजलि

body donor sachkahoon

नामचर्चा में श्रद्धा सुमन अर्पित करने उमड़े हजारों

सिलवाला खुर्द (सच कहूँ न्यूज)। शरीरदानी कुलवंत सिंह जी इन्सां के नमित नामचर्चा मंगलवार को कबीर धर्मशाला में आयोजित की गई। नामचर्चा में शरीरदानी (Body Donor) के परिजनों ने दो अति जरूरतमंद परिवारों को राशन भेंट कर अपने दिवंगत को सच्चे श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इससे पूर्व नामचर्चा की शुरूआत ओम इन्सां द्वारा धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का पवित्र नारा लगाकर की गई।

body donor sachkahoonकविराज भाइयों ने दरबार के ग्रंथों में से देहदानी को शब्दों के माध्यम से श्रद्धा सुमन अर्पित किए। डेरा सच्चा सौदा से सेवादार भाई सुमेर सिंह इन्सां ने ग्रंथ में से व्याख्या पढ़कर सुनाई। 45 मैंबर सेवादार गोपाल इन्सां ने शरीरदानी (Body Donor) कुलवंत सिंह इन्सां को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके द्वारा किए गए सेवा कार्य व परिजनों को डेरा सच्चा सौदा के साथ जोड़ने के साथ-साथ लंबे समय तक लंगर घर में की गई सेवा का जिक्र करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न स्टेट के 45 मैंबर भाइयों-बहनों, डेरा सच्चा सौदा प्रबंधन कमेटी की ओर से भेजे गए शोक संदेश पढ़कर सुनाए।

ब्लॉक के जिम्मेवार राजेंद्र इन्सां ने सच कहूँ सरसा व नोएडा प्रैस, उत्तर प्रदेश के 45 मैंबर भाइयों, मुजफ्फरनगर की साध-संगत द्वारा भेजे गए शोक संदेश भी पढ़कर सुनाए गए। देहदानी के पुत्र सुंंदर सिंह, सोहन सिंह, पवन सिंह, मोहन सिंह, महेंद्र सिंह ने नामचर्चा में आई साध संगत, रिश्तेदार व ग्रामीणों का आभार जताया।

सेवादार सुमेर सिंह, रांझा इन्सां, 45 मैम्बर सुमन कामरा इन्सां, गोपाल इन्सां, अशोक इन्सां, लखजीत सिंह इन्सां, हरी सिंह, प्रकाश सिंह सलवारा प्रबंध संपादक सच कहूँ, विकास शर्मा अकाउंट मैनेजर सच कहूँ, भगत सिंह, सुरेंद्र इन्सां, भरत इन्सां, मलकीत सिंह सच्ची शिक्षा इंचार्ज, राजकुमार इन्सां, हरभजन सिंह, अनिल चावला जिम्मेदार सच कहूं नोएडा प्रैस, ऋषिपाल अरोड़ा संपादक सच कहूं नोएडा, दिनेश इन्सां सर्कुलेशन इंचार्ज नोएडा प्रैस, डेरा सच्चा सौदा लंगर समिति के सेवादार काला इन्सां, मेजर सिंह, गुरसेवक सिंह, जगदेव सिंह गुरमुख सिंह शहीद डेरा से जुड़ी विभिन्न समितियों के सेवादार व साथ संगत उपस्थित रही।

बता दें कि कुलवंत सिंह इन्सां (Body Donor) ने 1957 में बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज से नाम की अनमोल दात प्राप्त की थी। कुलवंत सिंह ने अपने पूरे जीवन काल में सेवा कार्य में तल्लीन रहे। इसके साथ ही उन्होंने अपने पुत्र मोहन सिंह को डेरा सच्चा सौदा की सेवा में समर्पित करते हुए डेरा सच्चा सौदा का सेवादार बनवाया।

इन्होंने भेजे शोक संदेश

यूपी व उत्तराखंड के 45 मैंबर बहन-भाई, यूथ 45 मैंबर, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग, 45 मैंबर स्टेट, मुजफ्फरनगर ब्लॉक जिम्मेवार, 25 मैंबर 15 मैंबर, कृष्ण यादव इन्सां गुरुग्राम, धर्मेन्द्र नागर दिल्ली, हेमराज अवाना दिल्ली, तरसेम गोयल इन्सां दिल्ली, सूरजपुर ब्लॉक व जिम्मेवार मास्टर महेंद्रपाल इन्सां, शीशपाल भाटी इन्सां, महेंद्रगढ़ से 45 मैंबर मास्टर यादवेंद्र इन्सां, ब्लॉक भंगीदास नरेंद्र यादव इन्सां, लोहारू से ब्लॉक भगीदास रामफल इन्सां व परिवार आदि।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।