घुंकावाली व फतेहपुरिया के 2 युवकों को मोहाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jalandhar News
Jalandhar Police: तीन मोबाइल फोन चोर गिरफ्तार

प्रतिबंंधित संगठनों से जुड़े होने का है आरोप

  • युवाओं में हथियारों के साथ फोटो पोस्ट करने का बढ़ रहा क्रेज

ओढां (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब की मोहाली पुलिस ओढां क्षेत्र के गांव घुंकावाली व बडागुढ़ा क्षेत्र के गांव फतेहपुरिया नियामत खां से 2 युवकों को गिरफ्तार (Arrested) कर अपने साथ ले गई। दोनों युवकों पर आरोप है कि उनके तार प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े हैं। बता दें कि इससे पहले मोहाली पुलिस ने सरसा के जिम्मी नामक एक युवक को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उक्त युवक ने इन दोनों युवकों के साथ भी नेटवर्क होना स्वीकार किया था।

जिसके बाद उक्त दोनों युवकों को मोहाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों के पास से 9 एमएम की महंगी विदेशी पिस्टल की बरामद हुई बताई जा रही है। दोनों युवकों की गिरफ्तारी (Arrested) के बाद पुलिस व खूफिया तंत्र विभाग अलर्ट मोड पर है। पुलिस विभाग के अधिकारी इस मामले में कोई जानकारी न होने की बात कह रहे हैं।

दोनों युवकों को से होगी पूछताछ

बताया जा रहा है कि बीती 18 फरवरी को मोहाली पुलिस ने फाजिल्का निवासी गैंगस्टर सुनील व मोहाली निवासी किरण को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद सामने आया कि उक्त लोग खालीस्तानी संगठनों से जुड़े हुए हैं। पूछताछ में उक्त लोगों ने पुलिस के समक्ष कई खुलासे करते हुए इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारियां दी।

जिसके बाद मोहाली पुलिस ने इस मामले में सरसा के जिम्मी नामक युवक को काबू कर उससे पूछताछ की तो उसने आगे अपने अन्य साथियों का नाम उगल दिया। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में सीआईए सरसा ने घुंकावाली निवासी हरमन उर्फ हैरी व फतेहपुरिया नियामत खां निवासी विशाल सहित दोनों युवकों को पूछताछ के लिए बुलाया। जहां से उक्त दोनों युवकों को मोहाली पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।

जिला पुलिस अलर्ट मोड़ पर

सूत्र ये भी बता रहे हैं कि सरसा जिला के करीब 2 दर्जन युवाओं के तार खालीस्तानी संगठनों से जुड़े हुए हैं। इन युवकों के जुड़े होने व 3 युवकों की हुई गिरफ्तारी (Arrested) के बाद जिला पुलिस अलर्ट मोड पर दिख रही है। तो वहीं खूफिया तंत्र विभाग गिरफ्तार हुए युवकों की कुंडली खंगाल रहा है। ये जानकारी जुटाई जा रही है कि कहीं गांवों में कोई बड़ा युवा वर्ग ऐसे प्रतिबंधित संगठनों से तो नहीं जुड़ा। क्योंकि पिछले कुछ समय से युवाओं में सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो पोस्ट करने क्रेज काफी देखा जा रहा है।

ये हैं दोनों युवकों का बैकग्राउंड

घुंकावाली से जिस युवक की गिरफ्तारी (Arrested) हुई है उसकी उम्र 19 वर्ष है और वह 10वीं कक्षा का छात्र है। हालांकि उक्त युवक का कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। तो वहीं फतेहपुरिया निवासी युवक विशाल के पिता हरियाणा पुलिस में तैनात हैं। हालांंकि विशाल का भी कोई अपराधिक रिकॉर्ड तो नहीं है, लेकिन उसके मेलजोल को लेकर गांव में विभिन्न चर्चाएं हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।