हाइड्रोजन सिलेंडरों से भरे ट्रक में लगी आग

Khanna News
खन्ना। आग की लपटों में घिरा हाइड्रोजन सिलेंडर से भरा ट्रक।

धमाकों से दहला खन्ना, टायर फटने से हुआ हादसा, जानी नुक्सान से बचाव

खन्ना (सच कहूँ न्यूज)। लुधियाना जिला के खन्ना शहर के निकटवर्ती गांव घुड़ानी के पास राड़ा साहिब रोड पर बुधवार देर रात करीब 11 बजे हाइड्रोजन सिलिंडरों से भरे एक ट्रक में भीषण आग लग गई। आग से कई सिलिंडरों में धमाके भी हुए जिससे आसपास के कई पेड़ भी आग की चपेट में आ गए। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच आग को कंट्रोल किया जिससे बड़ा हादसा टल गया। अगर और देर होती तो सड़क किनारे पेड़ों में लगी आग विकराल रुप धारण करके गांव के अंदर तक भी जा सकती थी। Khanna News

जानकारी के अनुसार राजपुरा से हाइड्रोजन सिलेंडरों से भरा ट्रक रायकोट में किसी फैक्टरी में जा रहा था। ट्रक में 285 सिलेंडर थे। पायल से राड़ा साहिब जाते समय घुड़ानी गांव के पास ट्रक का टायर फट गया। जिससे बेकाबू ट्रक पेड़ से टकरा गया। इसके बाद सिलेंडरों में आग लग गई। ट्रक ड्राइवर ने भागकर अपनी जान बचाई। गांव के एक व्यक्ति ने आग को देख पुलिस और खन्ना फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर आकर आग को कंट्रोल किया। फायर कर्मी सुखदीप सिंह ने बताया कि आग से पूरा ट्रक जलकर राख हो गया। आग को कंट्रोल करने में करीब पौना घंटा लगा।

घटना देर रात घटी और उस सड़क बिल्कुल सुनसान थी। बता दें कि पायल में कोई भी फायर बिग्रेड स्टेशन नहीं है। जिस कारण खन्ना से फायर बिग्रेड की गाड़ियों को मंगवाना पड़ा। फायर बिग्रेड की गाड़ी करीब 28 किलोमीटर दूर से आई। तब तक आग से काफी नुकसान हो चुका था। दरअसल, पायल में फायर ब्रिगेड स्टेशन खोलने की मांग कई बार हो चुकी है, लेकिन आज तक यह पूरा नहीं हो सका है। इसके साथ ही जब तक खन्ना से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचती तब तक काफी नुकसान हो चुका था। Khanna News

यह भी पढ़ें:– दिल्ली स्पेशल सेल की कैराना में ताबड़तोड़ छापेमारी, मचा हड़कंप