मुख्यमंत्री द्वारा नवीनीकरण के बाद जिला लाइब्रेरी संगरुरवासियों को समर्पित

Bhagwant Mann
संगरुर जिले में 28 और लाइब्रेरी बनेंगी

संगरुर जिले में 28 और लाइब्रेरी बनेंगी

  • ज्ञान के प्रसार के लिए यह लाइब्रेरी मॉडल, राज्य भर में लागू किया जाएगा
  • आई.ए.एस, पी.सी.एस. और अन्य मुकाबले वाली परीक्षाओं के लिए खोले जाएंगे 8 कोचिंग सैंटर
  • पिछली सरकार के दौरान बहुत कम मूल्य पर गोआ की लीज पर दी करीब नौ एकड़ जमीन की की शिनाख़्त

संगरुर (गुरप्रीत सिंह/नरेश कुमार)। मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने ज्ञान के प्रसार के लिए नवीनीकरण के बाद बाबा बन्दा सिंह बहादुर जिला लाइब्रेरी संगरुर के लोगों को समर्पित की।

भीड़ को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कंप्यूटर सैक्शन, एयर कंडीशनिंग, आर.ओ. वाटर सप्लाई और आधुनिक लैंड सकेपिंग सहित इस लाइब्रेरी में तकरीबन 250 विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से लैस इस लाइब्रेरी को 1.12 करोड़ रुपए की लागत के साथ एक आदर्श लाइब्रेरी के तौर पर स्थापित किया गया है। भगवंत मान ने कहा कि ऐसी 28 अन्य लाइब्रेरियां अकेले संगरुर जिले में बनाई जाएंगी जिससे जिले में ज्ञान के प्रसार का लोक लहर में बदलना यकीनी बनाया जा सके। Bhagwant Mann

मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी को लाभ देने के लिए राज्य भर की लाइब्रेरी का इसी तर्ज पर नवीनीकरण किया जाएगा। भगवंत मान ने कहा कि विद्यार्थियों को आई.ए.एस, पी.सी.एस. सहित अन्य मुकाबले वाली परीक्षाओं की मुफ़्त कोचिंग देने के लिए पंजाब भर में आठ कोचिंग सैंटर खोले जाएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह सैंटर यकीनी बनाएंगे कि पंजाबी विद्यार्थी इन मुकाबले वाली परीक्षाओं में पास होकर पूरे उत्साह के साथ देश की सेवा करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने शासनकाल के एक साल के अंदर राज्य के नौजवानों को 30,000 सरकारी नौकरियाँ दीं हैं और आगे भर्ती भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नौजवानों को नौकरियाँ देने के कार्य को चरणबद्ध ढंग से पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि समूची भर्ती पारदर्शी और मेरिट के आधार पर की गई है। भगवंत मान ने कहा कि समूची भर्ती प्रक्रिया के दौरान उचित विधि अपनाई गई, जिस कारण अभी तक 30,000 नौकरियों में से एक भी नौकरी को अदालत में चुनौती नहीं मिली। Bhagwant Mann

लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग शुरु करने का न्योता देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पहले दिन से एंटी करप्पशन एक्शन लाईन की शुरुआत करके भ्रष्टाचार के खिलाफ बिगुल बजा दिया था। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार को गोआ में पंजाब की तकरीबन 9 एकड़ जमीन का पता लगा है जो पिछली सरकार के समय मामूली कीमत पर लीज पर दे दी गई थी। भगवंत मान ने कहा कि यह जमीन जल्द ही खाली हो जाएगी और इसमें शामिल किसी भी नेता को बक्शा नहीं जाएगा। Bhagwant Mann

Library Sangrur

वोटरों का धन्यवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी की शानदार जीत के लिए वह पंजाब के लोगों खास कर संगरुर के लोगों के ऋणी हैं और अपनी जिंदगी में कभी भी नहीं भुलेंगे। मुख्यमंत्री ने उनकी तरफ से संसद मैंबर के तौर पर इस हलके में दीं ग्रांटों का प्रयोग उचित ढंग से करने के लिए संगरुर निवासियों की पूरा सराहना की। पिछली सरकार के खजाना मंत्री पर हमला बोलते हुए भगवंत मान ने कहा कि हमारे पास विकास कामों के लिए फंडों की कोई कमी नहीं है, जबकि यह खजाना मंत्री सार्वजनिक कामों के लिए हरेक बार खजाना खाली है, का शोर मचाते थे।

इस मौके पर विधायक संगरुर नरिंदर कौर भराज, आईजी मुखविंदर सिंह छीना, डिप्टी कमिश्नर जतिंदर जोरवाल, एसएसपी सुरेंद्र लांबा, चेयरमैन पनसीड महिंदर सिंह सिद्धू, चेयरमैन जिला योजना समिति गुरमैल सिंह घराचों, चेयरमैन इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट प्रीतम सिंह पीतू, चेयरमैन पीआईसीटीसी गुनिंदरजीत सिंह जवंदा , पंजाब गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष अशोक कुमार लक्खा, मुख्यमंत्री के ओएसडी राजबीर सिंह व मनजीत सिंह सिद्धू, चेयरमैन मार्केट कमेटी संगरुर अवतार सिंह ईलवाल, चेयरमैन मार्केट कमेटी सुनाम मुकेश जुनेजा, वित्त मंत्री के ओएसडी तपिन्दर सिंह सोही, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) वरजीत वालिया, सहायक आयुक्त नितेश जैन, एसडीएम नवरीत कौर सेखों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। Bhagwant Mann

यह भी पढ़ें:– हरिद्वार जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी