ट्विंकल विज ने डॉक्टर बन किया अपने माता पिता और कस्बे का नाम रोशन

ऑडियोलॉजी एंड स्पीच-लैंग्वेज पैथोलॉजी में डाक्टर बनने वाली बनी कस्बे की पहली बेटी,

सादुलशहर (सच कहूँ/कुलदीप गोयल)। सादुलशहर कस्बे की एक बेटी ट्विंकल विज ने अपनी मेहनत और काबलियत के बल पर डाक्टर बनने में सफलता हासिल की है। ट्विंकल विज ने डाक्टर बन कर अपने माता पिता और दादा का सपना पूरा किया है बल्कि समाज में बेटियों को आगे बढ़ने का भी एक सन्देश दिया है। इसके साथ साथ ट्विंकल विज आॅडियोलॉजी एंड स्पीच-लैंग्वेज पैथोलॉजी में डाक्टर बनने वाली कस्बे की पहली बेटी बन गयी हैं। वार्ड नंबर आठ निवासी ट्विंकल विज वेलकम फोटोस्टेट के संचालक शैलेन्द्र राजू विज और सुचित्रा विज की बेटी हैं। ट्विंकल ने बताया कि उसने गुरु गोविन्द सिंह मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल फरीदकोट से आॅडियोलॉजी एंड स्पीच-लैंग्वेज पैथोलॉजी की पढाई पूरी की है। ट्विंकल ने अपने दादा, पिता और माता के सपनों को पूरा करने के लिए जी तोड़ मेहनत की और सफलता प्राप्त की। ट्विंकल ने बताया कि वह डॉक्टर के रूप में हर मजबूर और इलाज से वंचित की सेवा करना चाहती हैं ताकि इलाज के अभाव में कोई अपनी जिंदगी से हार ना माने। ट्विंकल से प्रेरणा लेकर छोटी बहन झलक विज भी मेडिकल के क्षेत्र में फिजिओथेरेपी का अध्ययन कर रही है। माता पिता ने अपनी बेटी का मिठाई खिलाकर मुँह मीठा करवाया।

यह भी पढ़ें:– राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता में छाए शाह सतनाम जी बॉयज व गर्ल्स स्कूल के विद्यार्थी

इलाज के साथ साथ जागरूकता भी फैलाएगी डा. ट्विंकल – ट्विंकल विज ने कहा कि आॅडियो एन्ड स्पीच के मरीजों में जागरूकता की काफी कमी रहती है। यदि लोगो को सही इलाज और टेस्ट के लिए जागरूक किया जाए तो ऐसे मरीजों को ठीक किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि तुतला कर और हकलाकर बोलने वाले मरीजों के लिए कई तरह के टेस्ट हैं इसी तरह कम सुनने वाले लोगो के लिए भी कई तरह के टेस्ट और टेक्नीक है जिससे मरीज ठीक हो सके हैं।

जॉब के लिए मिल रहे हैं ढेरो ऑफर- ट्विंकल की काबलियत को देखते हुए उसे जॉब के लिए ढेरो ऑफर प्राप्त हो रहे हैं। पिता राजू विज ने बताया कि ट्विंकल जालंधर में “साउंड फॉर लाइफ हियरिंग सोलुशन” जैसे बड़े ब्रांड के साथ अपने करियर की शुरूआत करने जा रही है। इसके साथ साथ दिल्ली, पंजाब, राजस्थान के कई शहरो से भी जॉब के लिए ऑफर प्राप्त हो रहे हैं।

पैसा कमाना नहीं बल्कि समाज सेवा है पहला उदेश्य – ट्विंकल विज का कहना है कि उसके मां बाप और दादा ने एक सपना देखा था कि उनकी बेटी पढ़ लिखकर डॉक्टर बने और समाज सेवा करे। डाक्टर बनने के पीछे का सपना पैसा कमाना नहीं बल्कि समाजसेवा करना है। ट्विंकल के दादा श्री रोशन लाल विज ने राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में लम्बे समय तक व्याख्याता के रूप में अपनी सेवाएं दी। उन्होंने हमेशा जरूरतमंद विद्यार्थियों की मदद की थी। ट्विंकल के पिता ने शैलेंदर विज का कहना है की उन्हें काफी खुशी है की आज परिवार का सपना पूरा हो गया है। वे चाहते हैं की उनकी बेटी खूब तरक्की करे और जरूरतमंद मरीज के इलाज के लिए अपनी और से हरसंभव प्रयास करे।

समाज में बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए दिया सन्देश – ट्विंकल की माँ सुचित्रा विज अपनी बेटी की सफलता पर काफी खुश नजर आती है। उनका कहना है कि ट्विंकल ने अपने परिवार के साथ साथ कस्बे का भी नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि हर माता पिता को अपने बच्चो की इच्छाओं का ध्यान रखना चाहिए खास कर बेटियों का। उन्होंने कहा कि यदि बेटियों को माता पिता सपोर्ट करें तो बेटियां भी समाज में आगे बढ़ सकती हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।