लाखों की शराब सहित दो गिरफ्तार

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। आबकारी विभाग (Excise Department) हनुमानगढ़ व संगरिया पुलिस थाना की टीम ने संयुक्त नाकाबंदी के दौरान कार्यवाही करते हुए कैंटर में भरी पंजाब निर्मित शराब की 460 पेटियों की तस्करी करते दो जनों को गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगरिया थाना क्षेत्र में रतनपुरा चैक पोस्ट पर लगाए गए नाके पर बुधवार सुबह की गई। बरामद शराब की अनुमानित कीमत 37 लाख रुपए बताई जा रही है। यह शराब अबोहर से डबवाली होते हुए संगरिया मार्ग से सांचौर (जालौर) ले जाई जा रही थी। आबकारी विभाग की ओर से इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। Hanumangarh News

कैंटर में भरकर ले जाई जा रही थी शराब की 460 पेटियां

जानकारी के अनुसार विधानसभा आम चुनाव के मध्यनजर अन्य राज्यों से अवैध मादक पदार्थों व शराब की तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर के निर्देशन में हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र में पंजाब-हरियाणा सीमा पर रतनपुरा के पास नाका लगाया गया है। नाका पर लगातार वाहनों की चैकिंग की जा रही है। सैक्टर हनुमानगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल मीणा, संगरिया के वृताधिकारी श्रवण झोरड़ के निर्देशन, संगरिया पुलिस थाना प्रभारी रामचन्द्र कस्वां के सुपरविजन में बुधवार सुबह जिला आबकारी अधिकारी संजीव पटवारी ने मय टीम सदस्यों के साथ रतनपुरा चैक पोस्ट पर नाकाबंदी कर रखी थी। Hanumangarh News

आबकारी विभाग व संगरिया पुलिस की चैकपोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान कार्यवाही

नाकाबंदी के दौरान अबोहर की तरफ से आए कैंटर नम्बर एचआर 61 ई 2072 को रूकवाकर तलाशी ली तो उसमें पंजाब निर्मित शराब की 460 पेटियां भरी हुई थीं। आबकारी विभाग की टीम ने शराब बरामद कर ट्रक जब्त कर लिया। मौके से हनुमानराम (20) पुत्र जेठाराम व नरसिंगाराम (19) पुत्र आदूराम दोनों निवासी बांड पीएस गुढामलानी जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया। आबकारी विभाग की टीम में रतनपुरा चैक पोस्ट प्रहराधिकारी सुमेर सिंह कटेवा, संगरिया के आबकारी निरीक्षक पवन कुमार, प्रहराधिकारी विनोद कुमार, एएसआई हुसैन खां, अतिरिक्त प्रभारी अमरसिंह, कांस्टेबल हनुमान प्रसाद, लक्ष्मीचंद व हुकमचंद तथा संगरिया पुलिस थाना की टीम में कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार व आरिफ हुसैन शामिल थे।

आमजन से अपील | Hanumangarh News

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री तथा अन्य अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए नई पहल करते हुए व्हाट्सएप नम्बर 8764531201 जारी किया है। एसपी चौधरी ने मादक पदार्थों सम्बन्धी सूचनाएं इस व्हाट्सएप नम्बर पर देकर पुलिस का सहयोग किए जाने का अनुरोध किया है। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– Immunity Booster Vegetables: विटामिन सी से भरपूर हैं ये सब्जियां.. सर्दी में हर फल की पूरी करेंगी कमियाँ!