भारतीय क्रिकेट टीम के दो और खिलाड़ी कोरोना संक्रमित

Yuzvendra Chahal

कोलंबो (एजेंसी)। श्रीलंका के खिलाफ सीरिज खेल रही टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल, क्रुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भारत के दो अन्य क्रिकेटर्स भी संक्रमित पाए गए हैं। युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गौरतलब है कि श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच से पहले हार्दिक पांड्या के भाई आॅलराउंडर क्रुणाल पांड्या कोरोना संक्रमित मिले थे। इसके बाद उनके संपर्क में आए 8 खिलाड़ियों को आइसोलेशन में भेज दिया गया था। अब पता चला है कि युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

सावधान! फिर पैर पसार रहा कोरोना, रखें सावधानी

टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी हार्दिक पांड्या, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, दीपक चाहर और ईशान किशन को भी अलग-थलग रखा गया था। ये सभी खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ दूसरे और तीसरे टी20 मैच का हिस्सा नहीं थे। क्रुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आनन-फानन में आधी से ज्यादा टीम इंडिया को बदलना पड़ा, जो उसके लिए घातक साबित हुआ। श्रीलंका ने इस बात का फायदा उठाते हुए खिलाड़ियों की कमी से जूझने वाली कमजोर टीम इंडिया को टी-20 सीरीज में 2-1 से मात दे दी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।