सिरसा में कोरोना संक्रमण के दो नए मामले आए

Coronavirus

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के सिरसा जिले के डबवाली कस्बे दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसी के साथ इसी के साथ जिला प्रशासन एक बार फिर अलर्ट हो गया है। जिलेभर में लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस नाके बढ़ा दिए गए हैं वही रात्रि के समय भी नाकों पर तैनाती रहेगी। वहीं दूसरी ओर पड़ोसी प्रांत राजस्थान में फसल कटाई के लिए गए 1300 से अधिक मजदूरों को शुक्रवार को सिरसा लाया गया है जिनकी कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं।

सरसा नागरिक अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस. के. नेन ने कोरोना संक्रमण के दो मामलों की पुष्टि करते हुए बताया कि इनमें एक डबवाली कस्बा और दूसरो दूसरा लोहागढ़ गांव का है। इनमें एक महिला और दूसरा पुरुष है। इन्हें उपचार के लिए यहां नागरिक अस्पताल में भर्ती किया गया है। उउल्लेखनीय है कि इससे पहले सिरसा में दो बच्चे और दो महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई गई थीं जो अब स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। सिरसा में इनसे पहले कोरोना का कोई मामला नहीं था। जिले में कोरोना के दो नए मामले आने के बाद अब इस जिले के कोरोना मुक्त होने तथा तीन मई के बाद लॉकडाउन में ढील मिलने की सम्भावनाओं पर ग्रहण लग गया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।