अमेरिका में एयर शो के दौरान दो प्लेन टकराए, 6 लोगों की मौत

America Airshow

वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका के डलास में एक बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि द्वितीय विश्व युद्ध के दो हवाई जहाज टकरा गए, जिसके बाद चारों तरफ धुंआ ही धुंआ हो गया। वहां के मीडिया के अनुसार, दोनों विमानों में 6 लोग मौजूद थे। इस हादसे में सभी की मौत हो गई है। आपको बता दें कि विमानों के टकराने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एयर शो के दौरान एक प्लेन बहुत तेजी से दूसरे प्लेन से टकरा जाता है जिसके बाद एक विस्फोट होता है और धुएं का गुबार दिखाई देता है।

अमेरिका में संसद में कड़ा मुकाबला, एरिजोना में जीत सकते हैं डेमोक्रेट्स

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का दल डेमोक्रेट्स संसद का नियंत्रण लेने के बहुत करीब आ गया है जिसमें मध्यावधि चुनाव में पार्टी एरिजोना में जीत हासिल कर सकती है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में तीन दिन पहले हुए मतदान के बाद बीबीसी के अमेरिका में साझीदार सीबीएस ने अनुमान लगाया है कि डेमोक्रेट के मार्क केली ने रिपब्लिकन प्रतिद्वंदी ब्लेक मास्टर्स को हरा दिया है। इसके साथ सदन में डेमोक्रेट की 49 और रिपबल्किन की भी 49 सीटें हो जाएंगी जबकि अभी नेवादा और जॉर्जिया पर फैसला होना बाकी है। नेवादा में चल रही मतगणना में कांटे की टक्कर दिख रही है जबकि जॉर्जिया सीट का फैसला अगले महीने होने वाले चुनाव से होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, अगर डेमोक्रेट्स बची हुई दो सीटों में से किसी एक को भी जीत जाते हैं तो सदन के ऊपरी सदन पर उनका नियंत्रण बना रहेगा क्योंकि इसमें उपराष्ट्रपति उनकी ओर से निर्णायक वोट डाल सकते हैं।

इस कड़ी में रिपब्लिकन अभी भी अमेरिकी प्रतिनिधि सभा पर नियंत्रण हासिल कर सकते हैं क्योंकि मंगलवार के चुनाव के बाद कुछ जिलों में मतगणना जारी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर रिपब्लिकन पार्टी संसद के एक या दोनों सदनों में जीत हासिल करते हैं तो वे राष्ट्रपति बाइडेन के एजेंडे को विफल कर सकते हैं। पूर्व अंतरिक्ष यात्री केली को पहली बार दो साल पहले जॉन मैक्केन के संसद के शेष कार्यकाल को पूरा करने के लिए चुना गया था। उनकी पत्नी गैबी गिफोर्ड्स पर सांसद रहते हुए हत्या का प्रयास हुआ था। केली ने कहा,‘पहले दिन से यह अभियान कई मायनों में डेमोक्रेट्स, निर्दलीय और रिपब्लिकन के बारे में रहा है जो हमारे सामने आने वाली महत्वपूर्ण चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर काम करने में विश्वास करते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।