मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्रों को पुलिस की एंटी रोमियो टीम कर रही जागरूक

मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं के छात्रों को जनपद पुलिस की एंटी रोमियो टीम महिला बालिका छात्रावास कर रही है जागरूक

बुलन्दशहर। (सच कहूँ न्यूज) शासन के निदेर्शों के क्रम में बालिकाओं/छात्राओं एवं महिलाओं के साथ घटित होने वाले अपराध (जैसे दुष्कर्म, अपहरण, छेड़खानी, चैन स्नैचिंग इत्यादि) घटनाओं के दृष्टिगत एक समग्र अभियान ‘मिशन शक्ति’ (Mission Shakti) चलाया जा रहा है। बालिकाओं/छात्राओं एवं महिलाओं के साथ घटित होने वाले अपराधों के प्रभावी रोकथाम एवं अभियान को सफल बनाए जाने हेतु जनपद के सभी थानों में गठित एंटी रोमियो स्क्वायड टीमों द्वारा

अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पडने वाले शॉपिंग मॉल, मुख्य चौराहों, मार्गों, बाजारों, पार्को, (Bulandshahr) भीड़भाड़ वाले इलाकों व मंदिरों के आस-पास इत्यादि जहां पर महिलाओं/बालिकाओं का आवागमन अधिक रहता है, पर प्रभावी रूप से निरंतर पैदल गस्त एवं चेकिंग की जा रही है तथा असामजिक तत्वों, शोहदों, मनचलों से पूछताछ कर शख्त हिदायत दी जा रही है जिससे महिलाएं/बालिकाएं सुरक्षा का भाव महसूस कर सकें। साथ ही गांव-गांव में चौपाल लगाकर भी महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया जा रहा है।

क्या है मामला

एंटी रोमियों टीमों द्वारा छात्राओं/बालिकाओं एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर, नारी सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन हेतु सुरक्षा जागरूकता के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां, जैसे विभिन्न हेल्प लाइन नंबर, महिला हेल्प डेस्क, एंटी रोमियों स्क्वायड, (Anti Romeo Team) यूपी-112, वूमेन पावर लाइन-1090 एवं आत्मरक्षा संबंधी टिप्स आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है।

मिशन शक्ति का उद्देश्य-

जनपद के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों जैसे चौराहों, बाजारों, मॉल्स, कॉलेज, कोचिंग संस्थानों, पार्कों, बस स्टैण्ड/रेलवे स्टेशन व अन्य सार्वजनिक स्थलों को असामाजिक तत्वों, शोहदों से मुक्त कराना है तथा महिलाओं, छात्राओं एवं बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना है जिससे महिलाओं, छात्राओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा एवं विश्वास की भावना बनी रहे तथा महिलाओं एवं छात्राओं के साथ राह चलते छेड़खानी, अश्लील प्रदर्शन एवं अभद्र टिप्पणियां आदि घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।