अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात

Narendra Modi

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। अमेरिकी कांग्रेस के सीनेटर जॉन कॉर्निन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। सीनेटर जॉन कॉर्निन भारत तथा भारतीय मूल के अमरीकियों से संबंधित सीनेट गुट के सह-संस्थापक तथा सह-अध्यक्ष हैं। प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों में सीनेटर माइकल क्रेपो, सीनेटर थॉमस ट्यूबरविले, सीनेटर माइकल ली, कांग्रेस सदस्य टोनी गुंजाल्स तथा जॉन कैबिन इलीजी सीनियर शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने विशाल जनसंख्या की चुनौतियों के बावजूद भारत में कोविड स्थिति के उत्कृष्ट प्रबंधन की सराहना की। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित जनभागीदारी ने पिछली एक सदी की सबसे बुरी महामारी के प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

आतंकवाद और जलवायु पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री ने भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को प्रगाढ़ बनाने में अमरीकी कांग्रेस के सतत समर्थन और रचनात्मक भूमिका की सराहना की और कहा कि यह साझा लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित है। इस दौरान दक्षिण एशिया और हिन्द प्रशांत क्षेत्र से संबंधित विषयों सहित परस्पर हितों के क्षेत्रीय मुद्दों पर गर्मजोशी के साथ स्पष्ट चर्चा हुई। प्रधानमंत्री और शिष्टमंडल के सदस्यों ने दोनों रणनीतिक साझीदारों के बीच रणनीतिक हितों पर चर्चा की तथा वैश्विक शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सहयोग को अधिक बढ़ाने के प्रति इच्छा व्यक्त की। उन्होंने द्विपक्षीय संबंध बढ़ाने तथा आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन एवं महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों के लिए भरोसेमंद आपूर्ति श्रृंखलाओं जैसे समसामयिक वैश्विक मुद्दों पर सहयोग को सुदृढ़ बनाने की संभावना पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।