यूक्रेन को अमेरिका की अगली सैन्य सहायता में 200 एम113 वाहन शामिल

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन के हालिया रक्षा पैकेज के एक हिस्से के रूप में अमेरिका यूक्रेन को हॉवित्जर आर्टिलरी सिस्टम और एमआई -17 परिवहन हेलीकॉप्टर सहित कई अत्याधुनिक उपकरण प्रदान करेगा। अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने इसकी जानकारी दी है। इस पैकेज में जिन उपकरणों को शामिल किया जा रहा है उनमें 155 मिमी की 18 होवित्जर तोपें, 40,000 गोले, 300 स्विचब्लेड ड्रोन, 500 जेवलिन एंटी-आर्मर मिसाइल, 200 सैन्य परिवहन हेलीकॉप्टर एम113 और 11 एमआई-17 हेलीकॉप्टर सहित कई और भी हैं। पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि इस पैकेज में यूक्रेन के लिए पहली बार हॉवित्जर आर्टिलरी सिस्टम को शामिल किया जा रहा है। यूक्रेनी सरकार के अनुरोध पर इसे भेजा जा रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।