गुटखा कारोबारी पर छापा, बेड-गद्दे के नीचे नोटों के बंडल देखकर सन्न रह गए अधिकारी

Hamirpur CGST Raid

घंटों मशीन से गिने गए नोट

लखनऊ (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में गुटखा कारोबारी के ठिकाने से सीजीएसटी की कानपुर टीम की सोलह घंटे तक चली छापेमारी में साढ़े छह करोड़ रुपये का कैश टीम के हाथ लगा है। कैश को कब्जे में लेकर सरकार के खजाने में जमा कराए जाने की कार्रवाई शुरू हो गई है। इतनी बड़ी धनराशि कारोबारी ने अपने आवास में किचिन और बेड के गद्दे में छिपाकर रखे थे। जिसे गिनने के लिए बैंक कर्मियों को तीन मशीनों की मदद लेनी पड़ी। सीजीएसटी की टीम को तलाशी के दौरान दस्तावेज और अन्य सामग्री भी मिली है।

हमीरपुर जिले में दयाल गुटखा के निमार्ता जगत गुप्ता के ठिकानों पर केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर विभाग की रेड में करोड़ों का कैश बरामद हुआ है। इसके साथ ही सीजीएसटी टीम ने टैक्स चोरी का भी खुलासा किया है। सीजीएसटी की रेड में 6 करोड़ 31 लाख से ज्यादा की कैश और बड़ी मात्रा में सोना बरामद किया गया है। 18 घंटे से ज्यादा चली इस कार्रवाई में करोड़ों के गोरखधंधे का भी खुलासा हुआ है।

क्या है पूरा मामला

पूरा मामला बुंदेलखंड के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कसबे का है जहां मंगलवार को सुबह 5 बजे सीजीएसटी की कानपुर की टीम के एक दर्जन अधिकारी गुटखा कारोबारी के आवास पहुंचे और टीम के सभी अधिकारियों ने आवास के मेन गेट खुलते ही छापेमारी शुरू कर दी। शुरू में कारोबारी के घर के लोगों ने मेन गेट खोलने से मना किया था लेकिन टीम ने कड़े तेवर के बाद आवास के दरवाजे और गेट खोले गये। सेंट्रल जीएसटी की इस टीम से कसबे सहित जिले में हडकंप मच गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।