अमेरिका गोलीबारी : रुसी दूतावास ने अपने नागरिकों की मांगी जानकारी

Policemen Suspended
Policemen Suspended

वाशिंगटन। अमेरिका में रूसी दूतावास ने जानकारी मांगी है कि विस्कॉन्सिन के एक मॉल में हुई गोलीबारी में रूस का कोई नागरिक शामिल है या नहीं। रूसी दूतावास ने अमेरिकी विदेश विभाग से यह जानकारी मांगी है। इससे पहले पुलिस ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि विस्कॉन्सिन के माइफेयर मॉल में गोलीबारी हुई है जिसमें आठ लोग घायल हुए हैं। घायलों में एक किशोर भी शामिल है।

पुलिस के घटना स्थल पर पहुंचने तक हमलावर मौके से फरार हो गया। रुसी दूतावास ने शुक्रवार को अपने टि्वटर पेज पर कहा, “अमेरिका में रुसी दूतावास ने अमेरिकी विदेश विभाग से जानकारी मांगी है कि कि माइफेयर मॉल में हुई गोलीबारी में घायल हुये लोगों में क्या कोई रुसी नागरिक भी शामिल है।” पुलिस के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावर हमला करने के बाद फरार हो गया और उसकी उम्र 20 से 39 वर्ष के बीच लग रही थी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।