Watch: सामने आया सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों का पहला वीडियो, देखें कैसे रह रहे हैं लोग

Uttarakashi Tunnel Rescue Operation
Uttarakashi Tunnel Rescue Operation Watch: सामने आया सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों का पहला वीडियो, देखें कैसे रह रहे हैं लोग

सिलक्यारा/देहरादून (सच कहूँ न्यूज)। Uttarakashi Tunnel Rescue Operation:  उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में निमार्णाधीन सिलक्यारा सुरंग में 41 श्रमिकों की पहली बार तस्वीरें सामने आयी हैं। गौरतलब है कि 12 नवम्बर को सुरंग में मलबा गिरने के कारण 41 श्रमिक फंस गए थे और आज यानी मंगलवार की सुबह इन श्रमिकों की तस्वीरें सामने आयीं। राहत की बात यह है कि तस्वरों में सभी श्रमिक स्वस्थ दिख रहे हैं। इन श्रमिकों की तस्वीरें एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरे से ली गयी हैं। इसके अलावा मौके पर दो रोबोट भी पहुंच चुके हैं, जिन्होंने सुरंग के भीतर घुसने का काम शुरू कर दिया है। Uttarkashi Tunnel Accident

 सुरंग में फंसे श्रमिकों के जीवन को बचाने के लिए दुनिया भर के विशेषज्ञों और मशीनों के प्रयोग कर युद्धस्तर पर चल रहे राहत एवं बचाव कार्य में अब सफलता मिलने की उम्मीद जाग गयी है। सोमवार को सुरंग में छह इंच चौड़ाई वाली एक अतिरिक्त पाइप लाइन सफलता पूर्वक डाल दी गई। इसके अलावा, सुरंग के ऊपर सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा बनाई जा रही वैकल्पिक सड़क भी लगभग पूरे होने की स्थिति में है। इससे सुरंग के ऊपर से मशीनों द्वारा ड्रिलिंग कर अन्दर फंसे श्रमिकों को निकालने की कोशिश हो सकेगी। साथ ही सुरंग के बराबर से भी अंदर रास्ता बनाने के प्रयास लगातार चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें:– भारतीय अर्थव्यवस्था ने रच दिया इतिहास, पूरी दुनिया हैरान!