उत्तराखंड हादसा: 10वें दिन भी टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, लोगों के जिंदा होने की संभावना कम

Uttarakhand Disaster

देहरादून (एजेंसी)। उत्तराखंड के चमोली में हुए ग्लैशियर आपदा के 10वें दिन मंगलवार को भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। लेकिन, इस काम में लगी टीम की उम्मीदें अब टूटती नजर आ रही हैं। टनल के आस-पास के इलाकों में क्षत-विक्षत शव ही निकल रहे हैं। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि अभियान दिन रात चल रहा है, लेकिन अब लोगों के जिंदा होने की संभावना कम ही है। ऐसे में रेस्कू ऑपरेशन 3-4 दिन से ज्यादा नहीं चलेगा। हालांकि साफ-सफाई का काम जारी रहेगा। अब तक 56 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। इनके अलावा 22 क्षत-विक्षत मानव अंक भी मिले हैं। अभी भी 150 से ज्यादा लोग लापता हैं।

अपनों की तलाश में लोग

उधर, टनल में अपने परिजनों की तलाश में आए लोगों को सुरंग क्षेत्र से दूर रोका गया है। सुरंग से बचाव टीमें जैसे-जैसे शव बाहर लाती, दूर खड़े लोगों की आंखों से आंसू झरने लगे। शव की शिनाख्त होने के बाद जैसे ही परिजनों को पता चलता, परिजनों की चीख से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।