इन्सानियत: वनीता इन्सां का पार्थिव शरीर मेडिकल रिसर्च के लिए दान

Vanita-Insan

पटियाला(सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के अथक सेवादार सचखंड वासी बहन वनीता इन्सां (जिम्मेवार नाम-जाम समिति) के मरणोपरांत उनके परिवार द्वारा उनका पार्थिव शरीर मेडिकल रिसर्च के लिए दान किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों द्वारा वनीता इन्सां अमर रहे के नारे लगाकर उनको रवाना किया गया।

जानकारी के अनुसार सचखंडवासी वनीता इन्सां पत्नी जतिन्द्र इन्सां निवासी त्रिपड़ी जोकि बीते दिनों कुल मालिक के चरण कमलों में सचखंड जा बिराजी। उनके मरणोपरांत जहां उनकी बेटी व पुत्रवधुओं ने अर्थी को कंधा दिया, वहीं उनके परिजनों ने नोयडा इंटरनेशनल इंस्टीच्यूट आॅफ मेडिकल सांईस को उनका पार्थिव शरीर दान किया।

मरणोपरांत भी उनके परिजनों ने इन्सानियत का मिसाल को जिंदा रखा ताकि पार्थिव शरीर पर मेडिकल की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी अपनी रिसर्च कर सकें। वहीं स्थानीय लोगों ने भी डेरा सच्चा सौदा की इस मुहिम की दिल से प्रशंसा करते कहा कि डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु जीते जी तो मानवता भलाई के कार्यों में आगे रहते ही हैं, वहीं मरणोपरांत भी समाज को बड़ा संदेश दे जाते हैं। इस मौके उनके बेटे साहिल इन्सां, निखिल इन्सां, बेटी चाहत इन्सां, राज रानी इन्सां, पुत्रवधुएं तानिया इन्सां, दिव्या इन्सां व विशाल इन्सां, रिशी इन्सां, सागर इन्सां, संजय इन्सां, नरेन्द्र इन्सां, रंमी इन्सां, भरत इन्सां, हार्दिक इन्सां, सन्नी इन्सां सहित बड़ी संख्या में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार मौजूद थे।

जरूरतमंदों की सेवा में हमेशा रहे आगे

शरीरदानी वनीता इन्सां ब्लाक पटियाला के अग्रणी सेवादारों में से थे। उन्होंने अनेकों लोगों को डेरा सच्चा सौदा के साथ जोड़ा। वह किसी के भी दर्द को अपना दर्द समझते थे। उनको पूरा परिवार डेरा सच्चा सौदा के मानवता भलाई कार्यों में पूरी तरह जुड़ा हुआ है।

जिम्मेवारों ने परिवार के साथ जताई हमदर्दी

जिम्मेवार हरमिन्दर नोना, करनपाल पटियाला, सन्दीप इन्सां, कुलवंत राए, बलदेव इन्सां सहित ब्लाक पटियाला के समूह जिम्मेवारों ने बहन वनीता इन्सां की अचानक मौत पर परिवार के साथ हमदर्दी जताई। उन्होंने कहा कि वनीता इन्सां सहित पूरा परिवार डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा हुआ है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।