तय सीमा में अफगानिस्तान से हटने की बहुत कम संभावना: शिफ

वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका की खुफिया समिति के अध्यक्ष एडम शिफ ने कहा कि 31 अगस्त की तय सीमा तक अफगानिस्तान (Afganistan) से पूरी तरह हटने की बहुत कम संभावना है। शिफ ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुझे लगता है कि यह मुमकिन है, लेकिन मेरा मानना है कि इसकी संभावना बहुत कम है।

उन्होंने कहा कि अभी भी विशेष आप्रवासी वीजा आवेदक वाले अमेरिकियों सुरक्षित निकालने की आवश्यकता है। अन्य लोगों में अफगान प्रेस के सदस्य, नागरिक समाज के नेता, महिला नेता है। उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह कल्पना करना मुश्किल है कि यह सब अभी और महीने के अंत के बीच पूरा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हजारों अमेरिकी नागरिक, अफगान दुभाषिए और उनके परिवार हैं को अभी भी काबुल से निकालने की आवश्यकता है। स्थानीय मीडिया ने सोमवार को अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडेन अगले 24 घंटों में मंगलवार को जी 7 नेताओं की बैठक के दौरान अफगानिस्तान से वापसी की समय सीमा 31 अगस्त से आगे बढ़ाने को लेकर अपने फैसले की घोषणा कर सकते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।