Haryan News: इंतज़ार खत्म, अब हरियाणा में जल्द शुरू होगी विदुरों की पैशन, सीएम मनोहर लाल ने किया ऐलान

Haryan News
इंतज़ार खत्म, अब हरियाणा में जल्द शुरू होगी विदुरों की पैशन, सीएम मनोहर लाल ने किया ऐलान

हिसार में जनसंवाद कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल ने किया ऐलान

हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। हरियाणा प्रदेश में विदुरों (Vidhur Pension Yojana) को जल्द पेंशन मिलने लगेगी। इसके लिए फिलहाल समाज कल्याण विभाग द्वारा सर्वे किया जा रहा है विदुर लोगों की पहचान सुनिश्चित होने के बाद शीघ्र ही विदुर पेंशन शुरू कर दी जाएगी। इस बात का ऐलान प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के इंदिरा गांधी सभा घर में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए किया।

उन्होंने कहा कि विदुर पेंशन के मामले में सर्व अंतिम चरण में है इसके तुरंत बाद लाभार्थियों को पेंशन का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। सीएम के जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान अपनी समस्याएं लेकर आने वाले लोगों की भीड़ लगी रही एक समिति के लंबित मामले को लेकर तब लोगों ने अपनी शिकायत की तो सीएम ने पूछा कि उन्होंने क्या इस मामले में पुलिस में फिर करवाई है? तब लोगों ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को पैसे लेकर बाहर निकाल दिया है।

इस पर सीएम मनोहर लाल ने तुरंत एसपी को आदेश दिया कि इस मामले से संबंधित लोगों में शिकायतकर्ताओं को अपने कार्यालय में बुलाकर तुरंत कार्रवाई की जाए। इस मौके पर राज्यसभा सांसद डीपी वत्स, स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता, हिसार के मेयर गौतम सरदाना व भाजपा के जिला अध्यक्ष कैप्टेन भूपेंद्र सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

पहले लोग सस्ते के चक्कर में घर खरीद लेते हैं,फिर बिजली लाईन हटवाने की अर्जी लगाते हैं-सीएम | Vidhur Pension Yojana

जन संवाद कार्यक्रम के दौरान जब सीएम के सामने लोग अपने घरों के ऊपर से जा रही बिजली की लाइन हटवाने के संबंध समस्या का समाधान करवाने की मांग कर रहे थे, तो तब सीएम ने अपने विशेष अंदाज़ में कहा कि पहले लोग सस्ते के चक्कर में घर खरीद लेते हैं और फिर बिजली की लाइन हटवाने के लिए अर्जी देते हैं। सीएम ने कहा कि घरों के ऊपर से बिजली की लाइन हटवाने के लिए सरकार ने 150 करोड रुपए का बजट जारी किया।

21 लोग बोले 60 वर्ष की आयु के बाद भी उनकी पेंशन नहीं बनी

यह मनोहर लाल ने जन संवाद कार्यक्रम के दौरान जब अपने ही मेगा प्रोजेक्ट परिवार पहचान पत्र के बारे में लोगों से पूछा कि क्या आपकी परिवार पहचान पत्र के माध्यम से 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद अपने आप पेंशन बन रही है? तो कार्यक्रम के दौरान 21 लोगों ने हाथ उठाते हुए कहा कि परिवार पहचान पत्र में आयुष 60 साल होने के बावजूद भी उनकी अभी तक पेंशन नहीं बन चुकी है। तब सीएम ने तुरंत समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को उनकी पेंशन मौके पर ही बनाने के आदेश दिए।

पीपीपी से ठीक होगी इनकम, डीसी को दिए आदेश

इस दौरान लोगों ने अपने परिवार पहचान पत्र में उनकी इनकम से अधिक इनकम दिखाने की भी बात कही इस पर सीएम ने हिसार के उपयुक्त को आदेश देते हुए कहा कि परिवार पहचान पत्र में जिन लोगों की इनकम किसी कारण से गलत दर्ज हुई है। तो उसे ठीक करवाया जाए, ताकि लोगों को विभिन्न सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।

यह भी पढ़ें:– ED Raid: आप विधायक अमानतुल्ला खान के ठिकानों पर छापेमारी