रात्रिकालीन पहरा लगाएं ग्रामीण, पुलिस आपके साथ: एसएचओ

Villagers should keep night guard sachkahoon

सच कहूँ/राजू, ओढां। ओढां थाना प्रभारी काशीराम बैनीवाल ने थाना स्टाफ की बैठक ली। उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने बीट क्षेत्रों में रात्रिकालीन गश्त करें। अगर कोई भी व्यक्ति संदिग्ध या बिना नंबर का वाहन लेकर घूमता नजर आता है तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करें। वहीं उन्होंने थाना स्टाफ से कहा कि थाने में आने वाले हर एक फरियादी की फरियाद सुनते हुए उनके साथ सलीके से पेश आएं। खासकर महिलाओं से संबंधित मामलों में किसी तरह की कोई ढिलाई न बरतें। वहीं थाना प्रभारी ने चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए ग्रामीणों का सहयोग मांगा है। उन्होंंने सभी गांवों के सरपंचों व नंबरदारों से आह्वान किया कि अपने-अपने गांव में रात्रिकालीन पहरा लगाना सुनिश्चित करें। क्योंकि आमजन के सहयोग के बिना पुलिस अकेले कुछ नहीं कर सकती। थाना प्रभारी ने कहा कि ग्रामीण पुलिस का सहयोग करें, पुलिस हर समय उनके साथ है।

संदिग्ध व्यक्ति या वाहन रखें नजर

थाना प्रभारी ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि रात्रि के समय गांव में अगर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वाहन नजर आता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। थाना प्रभारी ने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि अपने आसपास के क्षेत्रों में अगर कोई भी व्यक्ति नशा बेचता है या आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है तो उसकी सूचना बेखौफ होकर पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। जब सभी लोग पुलिस का सहयोग करेंगे तो हीनशे व अन्य अपराधों पर अंकुश लगेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।