मानवता: विनोद इन्सां ने मदद को बढ़ाया हाथ

Distributed Ration

 गऊशाला में एक ट्रॉली तूड़ी की दान, जरूरतमंद को बांटा राशन

सच कहूँ/विजय शर्मा करनाल। लॉकडाउन के चलते लोगों के साथ गौशालाओं में पशुओं के हरे चारे का संकट बना हुआ है। ऐसे में इनकी मदद के लिये डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी दिन-रात मदद में लगे हुए। (Distributed Ration) इसी कड़ी में तरावड़ी ब्लॉक निवासी शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार विनोद इन्सां व लक्ष्मी इन्सां ने अपनी नेक कमाई से शान्तिवन गोपाल गऊशाला में एक ट्रॉली तूड़ी दान की।

इसके साथ ही विनोद इन्सां ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षा पर चलते हुए जरूरतमंद परिवारों को राशन भी भेंट किया। विनोद इन्सां ने बताया कि इंसानियत की सेवा करना ही डेरा सच्चा सौदा का उददेश्य हैं। पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षा का अनुसरण करते हुए वह समय-समय पर जरूरतमंदों की मद्द करत हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।