सीएए के विरोध में हिंसक प्रदर्शन करने वाले अब मुसीबत में

CAA are now in trouble

हाजी युनूस ने जिलाधिकारी को शुक्रवार को 6 लाख 27 हजार को चेक देकर की| CAA

लखनऊ(एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में नागरिकता (Violent protesters against CAA are now in trouble) संशोधन कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन करने और सरकारी तथा निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले अब मुसीबत में हैं। पुलिस ने ऐसे लोगों के पोस्टर चौक चौराहे पर लगा दिए हैं और उनकी पहचान कर संपतति के नुकसान की भरपाई के नोटिस भेजे जा रहे हैं । नुकसान की भरपाई नहीं करने पर सरकार उनके खिलाफ कुर्की जब्ती की कार्रवाई करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय से शुक्रवार को इस मामले में दो टिव्ट किए गए ।

  • टिव्ट में कहा गया हर दंगाई हतप्रभ,हर दंगाई हैरान,कुछ भी कर लो क्षतिपूर्ति तो क्षति करने वालों से ही होगी।
  • हर हिंसक गतिविधि रोएगी क्योंकि यूपी में है योगी सरकार।
    उपद्रव और हिंसा में हुए नुकसान का आकलन 30 दिसम्बर तक चलेगा ।
  • राजधानी लखनऊ में पिछले 19 दिसम्बर को हुई

20 दिसम्बर को हुई आगजनी में 6 लाख 27 हजार 505 रुपए के नुकसान का आकलन किया

आगजनी और तोडफोड़ में चार करोड 52 लाख रुपए के नुकसान का आकलन किया गया है जिसकी क्षतिपूर्ति के लिए 42 लोगों को नोटिस भेजी गई है। बुलंदशहर के ऊपरकोट इलाके में 20 दिसम्बर को हुई आगजनी में 6 लाख 27 हजार 505 रुपए के नुकसान का आकलन किया गया था जिसकी भरपाई सदर ब्लाक प्रमुख हाजी युनूस ने जिलाधिकारी को शुक्रवार को 6 लाख 27 हजार को चेक देकर की।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल कने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।