बठिंडा : मलकीत कौर इन्सां का पार्थिव शरीर मेडीकल रिसर्च के लिए दान

Welfare Work,

सराहनीय प्रयास। गांव गहरी भागी में हुआ पांचवां शरीरदान | Welfare Work

बठिंडा(सच कहूँ/ अशोक गर्ग)। डेरा सच्चा सौदा की पवित्र शिक्षाओं पर अमल करते बठिंडा जिले (Welfare Work) के गांव गहरी भागी (ब्लॉक बांडी) के एक डेरा श्रद्धालु की पत्नी के मरणोंपरांत त उसकी स्वैच्छा अनुसार उसके पारिवारिक सदस्यों ने मृत देह को मैडीकल रिसर्च के लिए दान किया है। मृत देह को ब्लॉक बांडी के अलावा अलग -अलग गांवों में से भारी तादाद में पहुंची साध -संगत, गांववासियों, रिश्तेदार और शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सदस्यों ने ने पहुंच कर मृतक के निवास स्थान से काफिले के रूप में ‘माता मलकीत कौर इन्सां अमर रहे’ के नारों के साथ अंतिम विदाई दी।

  • हासिल किए विवरणों अनुसार गांव निवासी महिंद्र सिंह इन्सां की पत्नी
  • और भंगीदास जसकरन सिंह इन्सां की माता मलकीत कौर इन्सां (60) का अचानक संक्षिप्त बीमारी कारण देहांत हो गया।
  • उनके मरणोपरांत उसके पारिवारिक सदस्यों महिंद्र सिंह इन्सां, गुरप्रीत सिंह इन्सां, जसकरन सिंह इन्सां,
  • मनप्रीत कौर और राजविन्दर कौर इन्सां की ओर से मृतक की दिली इच्छा मुताबिक
  • मृत देह को मैडीकल रिसर्च के लिए तीर्थशंकर महावीर मैडीकल कॉलेज
  • रिसर्च सैंटर मुरादाबाद (यू.पी.) को दान किया गया।
  • शरीरदान करने से पहले पारिवारिक सदस्यों ने मलकीत कौर इन्सां की
  • आँखें भी दान की जो दो अंधेरी जिंदगीयों को रौशन करेंगी।

मलकीत कौर इन्सां की आँखें भी दान की जो दो अंधेरी जिंदगीयों को रौशन करेंगी

उल्लेखनीय है कि शरीरदानी मलकीत कौर इन्सां ने पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की ओर से चलाए जा रहे मानवता भलाई कार्याें पर अमल करते जीते-जी प्रण किया था कि उसके मरणोंपरांत उसका शरीर मैडीकल रिसर्च के लिए दान किया जाये। इस मौके स्टेट समिति के 45 मैंबर प्यारा सिंह इन्सां, ब्लॉक की समूह समिति, ब्लॉक भंगीदास गुरसेवक कुमार इन्सां, सुजान बहनें, गांवों के भंगीदास, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादार बहन-भाई व गांववासियों के अलावा रिश्तेदार और साध-संगत उपस्थित थी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।