Israel Hamas War: इस इजरायली लड़की का वीडियो दिखाकर क्या जाहिर करना चाहता है हमास? जानें हमास के क्रूर इरादे!

Israel Hamas War
Israel Hamas War: इस इजरायली लड़की का वीडियो दिखाकर क्या जाहिर करना चाहता है हमास? जानें हमास के क्रूर इरादे!

नई दिल्ली। Israel Hamas War: इजरायल के हमास पर लगातार हमलों से बौखलाए आतंकी संगठन हमास ने पहली बार एक वीडियो जारी कर अपनी मंशा जाहिर की है। लगता तो यह है कि हमास ने यह वीडियो उस पर बमबारी रोकने के इरादे से ब्लैकमेल करने के लिए बनाया है। हमास ने बनाई इस वीडियो में एक 21 साल की इजरायली लड़की का हमास कमांडर द्वारा इलाज करना दिखाया गया है।

उल्लेखनीय है कि 7 अक्टूबर से इजरायल और हमास के बीच खूनी संघर्ष जारी है। इस बीच हमास ने पहली बार एक वीडियो जारी किया है। आतंकी संगठन हमास ने 21 साल की लड़की मिआ शेम को बंधक बनाकर यह वीडियो जारी किया है। वीडियो में लड़की को काफी डरा-सहमा हुआ सा दिखाया गया है। इसी बीच वह कह रही है कि वो पूरी तरह से ठीक है। हमास की तरफ से उसका इलाज कराया जा रहा है। फिलहाल ये माना जा रहा है कि हमास ने यह वीडियो दुनिया को ब्लैकमेल करने के लिए बनाया है। यह वीडियो दिखाकर वह दुनिया भर के देशों को यह बताना चाहता है कि इजरायल उस पर हमला कर रहा है लेकिन वहीं वह पीड़ितों की देखभाल कर रहा है।

इजरायली मीडिया की रिपोर्ट की मानें तो हमास ने मिआ शेम का वीडियो अपने अरेबिक टेलीग्राम चैनल पर जारी किया है। वीडियो में दिखाया गया है कि हमास का कमांडर लड़की को मेडिकल ट्रीटमेंट दे रहा है। वीडियो में लड़की कहती हुई नजर आ रही है कि वो हमले में घायल हो गई थी। लेकिन अब वो ठीक है। हमास की तरफ से उसका इलाज कराया जा रहा है।