हरियाणा की मंडियों में सोमवार से गेहूँ खरीद शुरू

Wheat Purchase

चंडीगढ़। हरियाणा की मंडियों में सोमवार से गेहूं की खरीद शुरू हो गई है तथा ‘मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर पंजीकृत किसानों को अपनी पूरी फसल एक ही बार में मंडी में लाने को कहा गया है। राज्य के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल ने यह जानकारी देते हुये बताया कि सरसों की खरीद का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। राज्य की 163 मंडियों में सरसों की खरीद का कार्य गत 15 अप्रैल से चल रहा है तथा सोमवार से गेहूँ खरीद भी शुरू हो गई है जिसके लिए मंडियों में सभी आवश्यक प्रबंध किये गये हैं। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि मंडियों में प्रतिदिन सुबह और दोपहर को 50-50 किसानों को पहले दिन एसएमएस पर संदेश भेजकर अपनी सरसों बेचने के लिए बुलाया जाता है ताकि कोरोना वायरस के मद्देनजर मंडियों में भीड़ न हो। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार, गेहूं के लिए भी सम्बंधित किसानों को एक दिन पहले ही एसएमएस पर संदेश भेजकर उन्हें मंडी में गेहूं बेचने के लिए बुलाया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।