Murder Case: हत्याकांड का खुलासा नहीं होने पर लिखवाया ‘मकान बिकाऊ है’

कैराना। पांच माह पूर्व हुई ईंट भट्ठा चौकीदार की हत्या का खुलासा (Murder Case) न होने से आक्रोशित परिजनों द्वारा घर की दीवारों पर ‘मकान बिकाऊ है’ लिखवाए जाने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। वही, पुलिस ने परिजनों को हत्याकांड के शीघ्र खुलासा का आश्वासन दिया है।

विगत 20 अक्टूबर 2022 की रात्रि कस्बे के नेशनल हाइवे के निकट स्थित आर्यपुरी ईंट भट्टे पर अज्ञात बदमाशों ने साठ वर्षीय चौकीदार फैय्याज की गोली मारकर हत्या कर दी थी। (Murder Case) मृतक के पुत्र ने कोतवाली पर अज्ञात के विरुद्ध घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना को पांच माह से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन पुलिस आजतक हत्यारों तक नही पहुंच पाई है। हत्याकांड का खुलासा न होने से आक्रोशित परिजनों ने अपने घर की दीवारों पर ‘मकान बिकाऊ है’ लिखवा दिया। बुधवार को मामले की जानकारी होने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

इस पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह आर्यपुरी स्थित मृतक (Murder Case) फैय्याज के आवास पर पहुंचे तथा परिजनों को हत्याकांड का शीघ्र खुलासा करने का आश्वासन दिया। बताया जा रहा है कि कोतवाली प्रभारी के आश्वासन के बाद परिजनों ने दीवारों पर लिखवाया गया ‘मकान बिकाऊ है’ मिटा दिया।

इसके अलावा, कोतवाली प्रभारी द्वारा घटनास्थल का भी निरीक्षण (Murder Case) किया गया। मामले में पुलिस ने आर्युपरी के ही रहने वाले दो संदिग्ध युवकों से भी घंटों पूछताछ की है। उधर, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह का कहना है कि उनके द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। इसके अलावा, मृतक के परिजनों से मिलकर घटना के सम्बंध में जानकारी हासिल की गई है। परिजनों द्वारा ‘मकान बिकाऊ है’ लिखवाया जाना उनके संज्ञान में नही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।