जानें, किन राज्यों में 1 मई से 18 से 44 साल के लोगों को नहीं लग सकेगा टीका?

Which states will not allow vaccination for people between 18 and 44 years from May 1

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश भर में 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों के टीकाकरण की शुरूआत होगी। लेकिन कुछ ऐसे भी राज्य है जिन्होंने कहा कि वैक्सीन के स्टॉक की कमी से टीकाकरण में देरी हो सकती है। राजस्थान के अलावा छत्तीसगढ़, पंजाब में कांग्रेस का शासन और झारखंड में कांग्रेस गठबंधन की सरकार है। इन राज्यों का कहना है कि वैक्सीन निर्माताओं ने यह स्पष्ट कर दिया है कि केन्द्र सरकार के साथ अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने के बाद ही वे भविष्य के ऑर्डर पर चर्चा करेंगे।

राजस्थान: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि ऐसे में सवाल यह है कि यदि राज्य सरकारें सीधे तौर पर वैक्सीन की खरीद करना चाहती हैं तो फिर उसकी प्रक्रिया होगी? यह केन्द्र सरकार को फैसला करना चाहिए। हमारे सामने सवाल यह है कि राजस्थान में 3.13 करोड़ लोग 18 से 45 वर्ष के आयु वर्ग में हैं। लेकिन हम इन लोगों का वैक्सीनेशन कैसे कर सकेंगे? उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को सीरम इंस्ट्टियूट और भारत बायोटेक को आदेश देना चाहिए कि वह राज्यों को वैक्सीन की जरूरी सप्लाई कर सके।

छत्तीसगढ़: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि असम की ओर से वैक्सीन का ऑर्डर दिया गया था, लेकिन उन्हें बताया गया कि एक महीने के बाद ही सप्लाई मिल सकेगी।

पंजाब: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने भी कहा कि यदि वेक्सीन उपलब्ध नहीं हुई तो फिर टीकाकरण किसी भी तरह से नहीं हो सकेगा। हम पहले ही वैक्सीन की किल्लत से जूझ रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।