White Hair Remedies: सफेद बालों को घना-काला बनाएँ, ये नैचूरल ट्रिक्स अपनाएँ

White Hair Remedies
White Hair Remedies सफेद बालों को घना-काला बनाएँ, ये नैचूरल ट्रिक्स अपनाएँ

डाई लगाना भूल जाओगे अगर ये ट्रिक्स अपनाओगे | hair growth

White Hair Gone in 2 Steps: अक्सर देखने में आता है कि सुंदर घने काले बाल (grey hair) सुंदरता में कर देते हैं कमाल। आपने में भी देखा होगा कि कई महिलाओं की ऐडी से चोटी तक लंबी-लंबी चोटियां होती हैं, जिनकी सुंदरता देखते ही बनती है। वो सब एक केयर करने की भी बात होती है। यानि अपने बालों की सही देखभाल। लेकिन वहीं दूसरी ओर आपको बता दें कि बढ़ती उम्र के साथ-साथ आपके शरीर में भी कई तरह के बदलाव होना लाजिमी हैं। परिणामस्वरूप इन्हीं बदलावों का असर हमारे बालों पर भी देखने को मिलता है। White Hair Remedies

ये भी सच है कि हर किसी का सपना काले, घने और लंबे बालों का होता है। लेकिन इसके लिए आपको भी थोड़ी मेहनत करने की जरूरत है। क्योंकि दूषित पर्यावरण, खराब जीवनशैली और गलत खानपान आदि की वजह से कम उम्र में ही कई लोगों के बाल सफेद होने लगते हैं। hair growth

बालों का झड़ना तो आम बात है, इस समस्या से तो हर कोई परेशान हैं। वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो अपने आप को अलग लुक में दिखाने के लिए अपने बालों पर कलर्स वगैरह करके असमय ही अपने बालों को सफेद कर लेते हैं क्योंकि कलर्स वगैरह में जो कैमिकल्स होते हैं वो बालों को जला देते हैं यानि उनकी स्ट्रैंथ को कम कर देते हैं और बाल समय से पहले ही सफेद हो जाते हैं।

ऐसे लोगों के लिए आज हम सफेद बालों को जड़ से नेचुरल काला बनाने के लिए घर पर ही एक हर्बल शैंपू तैयार करने का नुस्खा बताएंगे। इस नुस्खे की खास बात ये है कि इस शैंपू को सिर्फ 5 मिनट में तैयार किया जा सकता है।

शैंपू बनाने का नुस्खा:-White Hair Gone in 2 Steps | White Hair Remedies

रीठा/आंवला/शिकाकाई शैम्पू

सामग्री: 100 ग्राम बीज निकला रीठा, 100 ग्राम सूखा आंवला, 100 ग्राम शिकाकाई, 100 ग्राम मेथीदाना

बनाने की विधि:

रीठा, आंवला, शिकाकाई और मेथीदाना को आधे घंटे तक उबालें। ठंडा होने पर छानकर इसमें एक नींबू का रस मिलाएं।
लाभ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस शैम्पू के नियमित प्रयोग से बाल तेजी से बढ़ते हैं और बालों की समस्याएं जैसे बाल सफेद होना, बालों का झड़ना, रूसी आदि भी नहीं होती।

नीम शैम्पू | White Hair Gone in 2 Steps | White Hair Remedies

सामग्री: 2 कप नीम की पत्तियां (सुखाकर पीसी हुई), 1/2 किलो बेसन, 1/2 किलो शिकाकाई पाउडर व 125 ग्राम चंदन पाउडर।

बनाने की विधि: White Hair Gone in 2 Steps

नीम की पत्तियां, बेसन, शिकाकाई पाउडर व चंदन पाउडर को मिलाकर एयरटाइट बोतल में स्टोर कर लें। जब भी बाल धोएं तो एक कप पानी में 2 चम्मच पाउडर भिगोकर प्रयोग करें।

लाभ:एक औषधि होने की वजग से नीम हर तरह से फायदेमंद होता है। इससे सिर में खुजली नहीं होती और काफी हद तक डैंड्रफ भी नहीं होता।

शिकाकाई शैम्पू: सामग्री: 500 ग्राम शिकाकाई पाउडर, 125 ग्राम मेथी पत्ता (सुखाकर पीसा हुआ) और 5-6 नींबू का छिलका (सुखाकर पीसा हुआ)।

बनाने की विधि: शिकाकाई पाउडर, मेथी पत्ता, नींबू के छिलके को मिलाकर एयरटाइट कंटेनर में रखें। जब जरूरत हो, तभी पानी में भिगोकर लगाएं।

लाभ: शिकाकाई बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इससे रूखे बालों में नई जान आ जाती है।

एलोवीरा शैम्पू: सामग्री: 1 टी स्पून एलोवेरा जैल या 1/2 कप एलोवेरा की पत्तियों का पेस्ट व 2 टी स्पून सामान्य शैम्पू।

बनाने की विधि: एलोवेरा जैल और शैम्पू को 1 कप पानी में मिलाकर 1 घंटे तक रहने दें. यदि एलोवेरा की पत्तियां इस्तेमाल कर रहे हैं तो इस्तेमाल से पहले उनका रस निकाल लें। इस मिश्रण का घोल बालों में जड़ से शुरू करते हुए सिरे तक लगाएं। लगाने के थोड़ी देर बाद धो दें।

लाभ: एलोवेरा एक तरह का कंडीशनर है। इसके प्रयोग से बाल रेशम जैसे मुलायम बनते हैं और चमकीले नजर आते हैं।

Diet Tips For Uric Acid: यूरिक एसिड बढ़ने पर तुरंत खाना छोड़ दें ये चीजें

शिकाकाई-आंवला शैम्पू

सामग्री: 200 ग्राम शिकाकाई की पत्तियां या पाउडर, 200 ग्राम आंवला पाउडर तथा 100 ग्राम संतरे के सूखे छिलके।

बनाने की विधि: शिकाकाई, आंवला और संतरे के छिलकों को रातभर पानी में भिगोकर रखें।
सुबह इस पानी को अच्छी तरह उबालकर ठंडा कर लें। जब यह मिश्रण ठंडा हो जाए, तो छलनी से छानकर बोतल में भरकर रख दें।

लाभ: इस शैम्पू के नियमित प्रयोग से जल्दी ही आपके बाल लंबे-घने और मजबूत बन जाएंगे।

हैल्दी हेयर शैम्पू

सामग्री: 200 ग्राम रीठा, 200 ग्राम शिकाकाई, 100 ग्राम खस, 100 ग्राम आंवला पाउडर, 10 ग्राम चंदन का तेल, आधा टी स्पून सोडियम बेंजोनेट, 2 लीटर पानी।

बनाने की विधि: सोडियम बेंजोनेट और चंदन के तेल को छोड़कर सारी सामग्री को मिलाकर रातभर भिगोकर रखें। इस मिश्रण को तब तक उबालें जब तक कि यह आधा न रह जाए। फिर इसे छानकर 10 मिनट के लिए अलग रख दें। अब इसमें सोडियम बेंजोनेट और चंदन का तेल मिला दें। इसे स्टोर करके शैम्पू की तरह इस्तेमाल करें।

लाभ: यह शैम्पू बालों को लंबा, घना और मुलायम बनाता है।

ऑरेंज रिंज

सामग्री: 1 संतरे का जूस, 1 टेबल स्पून शहद, 5 बूंद चंदन का तेल और पानी।

बनाने की विधि: 1 संतरे के जूस में 1 टेबल स्पून शहद, 5 बूंद चंदन का तेल और पानी को अच्छी तरह मिलाकर बालों पर लगाएं।

लाभ: इससे बाल खूबसूरत व चमकदार नजर आएंगे।

नोट: लेख में बताई विधि, तरीकों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित स्पेशलिस्ट की सलाह जरूर लें। क्योंकि लेख में बताई गई जानकारी एक सामान्य जानकारी के लिए है। सच कहूँ इसकी पुष्टि नहीं करता है।